नई दिल्ली: Donald Trump: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं. व्हाइट में उनकी वापसी से उम्मीद की जा रही है कि रूस-यूक्रेन के बीच लगभग 3 साल से चल रहे युद्ध का समाधान निकलेगा. बता दें कि रूस-यूक्रेन 22 फरवरी 2022 से आपस में जंग लड़ रहे हैं. ट्रंप पहले भी कह चुके हैं कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उनसे मिलना चाहते हैं और उनके अमेरिका के राष्ट्रपति बनते ही वह दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध को समाप्त करवा देंगे.
पुतिन से मिल सकते हैं ट्रंप
रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने गुरुवार 9 जनवरी 2025 को कहा था कि पुतिन ट्रंप के उन्हें मिलने की इच्छा का स्वागत करते हैं, हालांकि इसको लेकर ट्रंप की ओर से अभी कोई औपचारिक अनुरोध नहीं आया है. वहीं पुतिन ने भी कुछ महीनों पहले कहा था कि वे युद्ध समाप्ति को लेकर ट्रंप के साथ संभावित बातचीत में यूक्रेन को लेकर किसी भी तरह का समझौता करने के लिए तैयार हैं, हालांकि यूक्रेनी अधिकारियों के साथ वार्ता शुरू करने के लिए उनकी तरफ से कोई शर्त नहीं है.
कैसे खत्म होगी जंग?
पुतिन की ओर से कई बार कहा जा चुका है कि वे इस युद्ध के खत्म करने के लिए शांतिपूर्ण बातचीत को लेकर तैयार हैं. वहीं ट्रंप ने भी रूस-यूक्रेन की इस जंग को खत्म करने की कसम खाई है, लेकिन अब इस जंग को खत्म कैसे करना है इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है. उम्मीद जताई जा रही है कि ट्रंप की व्हाइट हाउस में वापसी के साथ रूस-यूक्रेन युद्ध को कूटनीतिक समाधान तक पहुंचाया जाएगा, हालांकि यूक्रेन को डर है कि जल्दबाजी से लिए गए किसी भी फैसले की कीमत कीव को न चुकानी पड़ जाए.
कब शपथ लेंगे ट्रंप?
ट्रंप 20 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. उनके राष्ट्र के नाम संबोधन में रूस-यूक्रेन युद्ध का जिक्र हो सकता है. वहीं 24 जनवरी 2025 तक पुतिन-ट्रंप की बैठक को लेकर चीजें साफ हो सकती हैं. उम्मीद है कि अगर सबकुछ ठीक होता है तो 24 फरवरी 2025 से पहले रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त हो सकता है. ट्रंप अपने चुनाव अभियान में कई बार कह चुके हैं कि वे 24 घंटे के अंदर रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- ये हैं 2025 में दुनिया के सबसे खतरनाक देश, यहां देखें पूरी लिस्ट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.