नई दिल्ली: बांग्लादेश को पाकिस्तान के अत्याचारों से मुक्ति दिलाने के लिए साल 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध लड़ा गया था. इस दौरान देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी दुश्मनों को चारों ओर से चित्त करने के लिए हर तरह से दांव चल रही थीं. भले ही इस युद्ध में भारत की जीत हुई, लेकिन इस दौरान इंदिरा गांधी कैबिनेट के एक मंत्री पर अमेरिकी खूफिया एजेंसी CIA का जासूस होने का गंभीर आरोप लगा.
इस मंत्री पर लगा आरोप
बता दें कि बांग्लादेश युद्ध के दौरान लोक दल के तत्कालीन कार्यकारी अध्यक्ष राज नारायण ने कैबिनेट मंत्री जगजीवन राम पर CIA के लिए जासूसी करने की आशंका जताई. उनका आरोप था कि बांग्लादेश युद्ध के दौरान जगजीवन राम CIA के लिए जानकारी लीकर कर रहे थे. राजनारायण का कहना था कि इसकी जानकारी इंदिरा गांधी को भी हो गई थी.
जगजीवन राम को बताया CIA एजेंट
राज नारायण ने कहा था कि CIA को जरूरी जानकारी पहुंचाने वाले मंत्रियों की पहचान केवल दो व्यक्ति इंदिरा गांधी और CIA प्रमुख को ही थी. उन्होंने आरोपों को सिद्ध करने के लिए उन हालातों का जिक्र किया, जिसके तहत भारत के बांग्लादेश में युद्ध जीतने के बाद देश के तत्कालीन रक्षा मंत्री जगजीवन राम से उन का पद छीन लिया गया था.
आरोपों की हुई निंदा
जनता पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष चंद्रशेखर ने राज नारायण के इस बयान की निंदा की. उन्होंने मंत्री के इस बयान को गैर-जिम्मेदार करार दिया. इस दौरान लखनऊ के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चंद्रशेखर ने कहा,' इस तरह के गैर जिम्मेदारना बयान के खिलाफ अवमानना का मामला बनना चाहिए. क्या इस मामले में कोई प्रतिक्रिया भी होनी चाहिए? राजनारायण को कोई सीरियस नहीं लेता.'
ये भी पढ़ें- ये हैं 2025 में दुनिया के सबसे खतरनाक देश, यहां देखें पूरी लिस्ट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.