ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे एस जयशंकर, भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व

विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, विदेश मंत्री एस. जयशंकर 20 जनवरी को वॉशिंगटन में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 12, 2025, 03:00 PM IST
  • जेडी वांस भी लेंगे उपराष्ट्रपति पद की शपथ
  • शपथ समारोह के समय आधे झुके रहेंगे झंडे
ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे एस जयशंकर, भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व

नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, विदेश मंत्री एस. जयशंकर 20 जनवरी को वॉशिंगटन में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

नए प्रशासन के प्रतिनिधियों से भी मिलेंगे जयशंकर

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, 'ट्रंप-वैंस उद्घाटन समिति के निमंत्रण पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.'

मंत्रालय ने आगे कहा कि जयशंकर अपनी यात्रा के दौरान आने वाले प्रशासन के प्रतिनिधियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों से भी मिलेंगे.

जेडी वांस भी लेंगे उपराष्ट्रपति पद की शपथ

डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को दोपहर अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. यह शपथ अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स की ओर से वॉशिंगटन में कैपिटल की सीढ़ियों पर दिलाई जाएगी. इससे पहले उपराष्ट्रपति चुने गए जेडी वांस भी शपथ लेंगे.

संयुक्त कांग्रेशनल समिति ऑन इनॉगरल सेरेमनीज (जेसीसीआईसी) ने पिछले महीने 60वें इनॉगरल सेरेमनी के लिए थीम के रूप में 'हमारा स्थायी लोकतंत्र: एक संवैधानिक वादा' की घोषणा की.

शपथ समारोह के समय आधे झुके रहेंगे झंडे

उद्घाटन समारोह के हिस्से के रूप में पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के सम्मान में अमेरिकी झंडे आधे झुके रहेंगे, जिनका 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 30 दिनों तक झंडे को झुकाए रखने का आदेश दिया, जो 28 जनवरी को सूर्यास्त के समय समाप्त होगा.

2024 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत को 6 जनवरी को यूनाइटेड स्टेट्स कांग्रेस द्वारा प्रमाणित किया गया, जिससे व्हाइट हाउस में उनकी वापसी का रास्ता साफ हो गया. यह मंजूरी नवंबर के चुनाव के इलेक्टोरल कॉलेज नतीजों की आधिकारिक पुष्टि थी.

बता दें कि 20 जनवरी को होने वाले शपथ समारोह के साथ अमेरिका में मार्टिन लूथर किंग जूनियर दिवस भी मनाया जाएगा. भारतीय समयानुसार ट्रंप का शपथ ग्रहण रात 10:30 बजे होगा. इस दौरान कई कार्यक्रम होंगे.

यह भी पढ़िएः राष्ट्रपति पद की शपथ लेकर पुतिन से बात करेंगे ट्रंप, रूस-यूक्रेन युद्ध का निकल सकता है समाधान 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़