भारत का ऐसा पहला 'किफायती' एयरपोर्ट फूड आउटलेट, जहां खाना पीना है बेहद सस्ता

India first affordable airport food outlet: उड़ान यात्री कैफे कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय (NSCBI) हवाई अड्डे के प्रस्थान क्षेत्र में स्थित है.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Jan 22, 2025, 06:41 PM IST
भारत का ऐसा पहला 'किफायती' एयरपोर्ट फूड आउटलेट, जहां खाना पीना है बेहद सस्ता

UDAN Yatri Cafe: भारत के किसी हवाई अड्डे पर स्थित पहले और एकमात्र 'किफायती भोजन आउटलेट' को भारी सफलता मिली है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पहले महीने में ही यहां प्रतिदिन लगभग 900 ग्राहक आ रहे हैं.

उदाहरण के लिए, कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय (NSCBI) हवाई अड्डे के प्रस्थान क्षेत्र में स्थित उड़ान यात्री कैफे, मात्र 10 रुपये में चाय परोसता है, जबकि अन्य स्थानों पर इसकी कीमत कई गुना अधिक है.

इसी तरह, हवाई यात्री 10 रुपये में पानी की बोतल खरीद सकते हैं, जबकि कॉफी, मिठाई और समोसा की कीमत 20 रुपये है. रिपोर्ट के अनुसार, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के साथ मिलकर इस कैफे की स्थापना की थी, क्योंकि बड़ी संख्या में यात्रियों ने हवाई अड्डे पर भोजन के अधिक दामों की शिकायत की थी, जहां कुछ स्थानों पर रेस्तरां की तुलना में 200% अधिक शुल्क लिया जाता है.

हालांकि, इसका संचालन एक निजी कंपनी द्वारा किया जाता है. ऑनलाइन सोशल प्लेटफॉर्म लोकलसर्किल्स द्वारा किए गए सर्वेक्षण में पाया गया, '309 जिलों में सर्वेक्षण किए गए 28,000 एयरलाइन यात्रियों में से 60% ने पाया कि एयरलाइन भोजन की कीमत 100-200% अधिक है.'

नागरिक उड्डयन मंत्री हुए खुश
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु, जिन्होंने पिछले साल 21 दिसंबर को हवाई अड्डे के शताब्दी समारोह के दौरान कैफे का उद्घाटन किया था, वह कैफे को मिली प्रतिक्रिया से खुश हैं. उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा, 'जिस दिन से मैंने नागरिक उड्डयन मंत्री के रूप में शपथ ली है, मेरा मिशन हर भारतीय के लिए हवाई यात्रा को अधिक किफायती और सुलभ बनाना है.' उन्होंने कहा, 'कोलकाता हवाई अड्डे पर उड़ान यात्री कैफे, भारत का पहला किफायती भोजन आउटलेट, उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.' उम्मीद है कि ऐसे ही और किफायती कैफे अन्य एयरपोर्ट्स पर भी ओपन हों.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़