नई दिल्ली: America News: अमेरिका के शिकागो में एक अजीब घटना देखने को मिली है. बता दें कि ओहारे इंटरनेशनल एयरपोर्ट में उड़ाने भरने वाले एक विमान में लाश फंसी मिली है. यह लाश विमान के एक पहिए में फंसी थी, जिसे देखते ही वहां हड़कंप मच गया.
विमान के पहिए में मिली लाश
बता दें कि युनाइटेड एयरलाइंस के एक विमान ने हवाई द्वीप माउई में लैंड किया. इस दौरान अचानक देखा गया कि इसके पहिए के पास वाले भाग में एक व्यक्ति की लाश फंसी पड़ी थी. अबतक पता नहीं चल पाया है कि आखिर ये लाश किसकी है और वहां तक कैसे पहुंची.
विमान में फंसी पड़ी थी लाश
युनाइटे एयरलाइंस की ओर से जांच की जा रही है कि वह मृत व्यक्ति कौन था, वह वहां तक कैसे पहुंचा और कितने वक्त तक ऐसे ही छुपा रहा. एयरलाइन का कहना है कि जब तक फ्लाइट ने जब उड़ान भरी थी तब तक सबकुछ ठीक था. दोपहर को फ्लाइट काहुलुई एयरपोर्ट पर लैंड हुई. तब इसके लैंडिंग गियर वाले भाग की जांच की गई. इस दौरान पता चला कि विमान में एक लाश फंसी पड़ी हुई है. यह लाश विमान के उस हिस्से में मिली है, जो बाहर की ओर है और वहां तक बाहर से ही पहुंचा जा सकता है.
पहिए में छुपकर करते हैं ट्रैवल
'रॉयटर्स' की रिपोर्ट के मुताबिक कई बार कुछ लोग विमान के पहिए वाले हिस्से में छुपकर अवैध तरीके से ट्रेवल करते हैं. इस हिस्से में बैहद ठंडक होती है. वहीं यहां का तापमान -50 से -60 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. ऐसे में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और अवैध रूप से सफर करने वाले लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है.
ये भी पढ़ें- कौन है अब्दुस सलाम पिंटू? बांग्लादेश का सबसे खतरनाक मंत्री 17 साल बाद हुआ रिहा, भारत के लिए बढ़ी चिंता
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.