नई दिल्लीः चीन और ताइवान के बीच तनाव जगजाहिर है. वहीं ताइवान को अमेरिका से नियमित रूप से मिलने वाली मदद बीजिंग को नाराज करती रहती है. पिछले महीने ही में चीन ने अमेरिका को ताइवान को सैन्य मदद के लिए चेतावनी देते हुए कहा था कि वह आग से खेल रहा है.
वहीं चीन भी अक्सर ताइवान की जल सीमा को पार करता है जिसका ताइवान की ओर से समय-समय पर विरोध जताया जाता है.
ताइवान और चीन के बीच तनाव जारी
ताइवान जहां खुद को एक स्वतंत्र देश मानता है वहीं चीन उस पर अपना दावा करता है. यही नहीं इस आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि चीन सैन्य कार्रवाई के दम पर ताइवान पर कब्जा कर ले. ऐसे में जानिए ताइवान की सेना कितनी दमदार है और क्या वह चीन की सेना का सामना करने का माद्दा रखती है?
कितनी है ताइवान की सैन्य ताकत
ताइवान की सैन्य शक्ति की बात करें तो ग्लोबल फायरपावर 2025 के मुताबिक, ताइवान दुनिया के 145 शक्तिशाली देशों की लिस्ट में 22वें नंबर पर है. ताइवान के पास सक्रिय सैनिकों की संख्या 2,15,000 है. वहीं 23,10,000 रिजर्व सैनिक हैं. ताइवान के पास कुल 761 एयरक्राफ्ट का स्टॉक है जिसमें से 571 रेडी हैं. इसी तरह ताइवान के पास कुल 888 टैंक हैं.
सैन्य वाहनों की बात करें तो ताइवानी सेना के पास 19921 सैन्य वाहन हैं. इनमें आर्मर्ड व्हीकल शामिल है. सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी की संख्या 488 है. ऐसे ही ताइवान के नेवल फ्लीट में 97 पोत शामिल हैं. विध्वंसक पोत की संख्या 4 है और 22 फ्रिगेट ताइवान के पास हैं.
ताइवान से कहीं ज्यादा मजबूत है चीन
वहीं ग्लोबल फायरपावर 2025 के मुताबिक, दुनिया के 145 शक्तिशाली देशों में चीन तीसरे नंबर पर है. चीन के पास 20,35,000 सक्रिय और 5,10,000 रिजर्व सैनिक हैं. इसी तरह कुल 3,309 एयरक्राफ्ट हैं.
चीन की सैन्य ताकत के सामने ताइवान कमतर जरूर दिख सकता है लेकिन अमेरिका और उसके सहयोगी देशों की मदद के चलते ताइवान को कमजोर मानना एक भूल होगी.
यह भी पढ़िएः तीन महीने में 1.5 लाख करोड़ रुपये की बड़ी डिफेंस डील की तैयारी, जानिए कौन-कौन से हथियार मिलेंगे
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.