तीन महीने में 1.5 लाख करोड़ रुपये की बड़ी डिफेंस डील की तैयारी, जानिए कौन-कौन से हथियार मिलेंगे

भारत 31 मार्च को पूरे हो रहे वित्त वर्ष से पहले अपनी रक्षा क्षमताओं को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स की मानें तो जनवरी, फरवरी और मार्च में 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक के रक्षा सौदे किए जाएंगे. इनमें राफेल मरीन फाइटर प्लेन से लेकर स्कॉर्पीन इलेक्ट्रिक पनडुब्बियों की खरीद शामिल है. भारत हेलिकॉप्टर और तोपों से जुड़े सौदे भी करने की तैयारी कर रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 13, 2025, 09:37 AM IST
  • 26 राफेल मरीन फाइटर प्लेन की डील
  • फ्रांस से तीन सबमरीन खरीदी जाएंगी
तीन महीने में 1.5 लाख करोड़ रुपये की बड़ी डिफेंस डील की तैयारी, जानिए कौन-कौन से हथियार मिलेंगे

नई दिल्लीः भारत 31 मार्च को पूरे हो रहे वित्त वर्ष से पहले अपनी रक्षा क्षमताओं को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स की मानें तो जनवरी, फरवरी और मार्च में 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक के रक्षा सौदे किए जाएंगे. इनमें राफेल मरीन फाइटर प्लेन से लेकर स्कॉर्पीन इलेक्ट्रिक पनडुब्बियों की खरीद शामिल है. भारत हेलिकॉप्टर और तोपों से जुड़े सौदे भी करने की तैयारी कर रहा है.

26 राफेल मरीन फाइटर प्लेन की डील

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, भारत फ्रांस के साथ 26 राफेल मरीन फाइटर प्लेन के प्रत्यक्ष अधिग्रहण का सौदा कर सकता है, ये डील 63 हजार करोड़ रुपये की होगी. खास बात यह है कि ये फाइटर प्लेन भारत के स्वदेशी विमानवाहक जहाज आईएनएस विक्रांत के डेक से ऑपरेट होंगे. 

इसी तरह भारतीय वायुसेना में पहले से शामिल 36 राफेल विमानों के कलपुर्जों के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमिटी (सीसीएस) की अंतिम मंजूरी दी जानी बाकी है. 

फ्रांस से तीन सबमरीन खरीदी जाएंगी

वहीं भारत फ्रांस से एक और डील करने की तैयारी में है. भारत 3 अतिरिक्त स्कॉर्पीन डीजल इलेक्ट्रिक सबमरीन का सौदा करेगा. इन पनडुब्बियों का निर्माण मुंबई के मझगावं डॉक्स में होगा. इन पनडुब्बियों की खास बात यह है कि इनमें एयर-इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन होगा जिससे ये लंबे समय तक पानी के अंदर टिक पाएंगी. तीन पनडुब्बियों में पहली 2031 तक बनकर तैयार होगी. वहीं एक-एक साल बात बाकी दोनों निर्मित होंगी. ये करीब 38 हजार करोड़ रुपये की डील होगी.

प्रचंड हेलिकॉप्टर और तोपों के लिए होगी डील

इसके अलावा हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ 156 प्रचंड हेलिकॉप्टर के निर्माण के लिए सौदा होगा. प्रचंड हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर हैं, जिनकी कीमत करीब 53 हजार करोड़ रुपये है. इसके साथ ही 307 स्वदेशी एडवांस टो आर्टिलरी गन सिस्टम का उत्पादन भारत फोर्ज और टाटा एडवांस्ड सिस्टम द्वारा किया जाएगा. इन तोपों की मारक क्षमता 48 किमी तक है.

यह भी पढ़िएः मोसाद का वो सनसनीखेज ऑपरेशन, जिसमें रिमोट कंट्रोल मशीनगन से की गई थी 'ईरान के ओपेनहाइमर' की हत्या

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़