नई दिल्ली,Today Weather Forecast: देश की राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में रूक-रूक कर बारिश हो रही है. वहीं पहाड़ी इलाकों में मनसून का कहर जारी है. हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड के अलग अलग इलाकों में बादल फटने से कई लोगों की मौत हो चुकी है, तो बहुत से लोग बाढ़ की चपेट में आने से लापता हैं. पूरी उत्तर भारत में मानसून सक्रीय है. राजधानी दिल्ली से लेकर नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर के अलावा राजस्थान गुरुग्राम के इलाकों में बारिश जारी है. इसी बीच भारत मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है.
उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग की जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी के साथ-साथ उत्तर-पश्चिमी और पूर्वोत्तर राजस्थान पर निम्न दबाव का क्षेत्र बना है. इस कारण राजधानी और आसपास के इलाकों में पूर्वी हवाएं काफी हद तक मजबूत हो गई हैं. वहीं IMD ने आज 12 बजे के बाद से लेकर शाम तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं IMD ने उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में आज से लेकर अगले चार दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Rainfall Warning : Uttarakhand 06th,07th,09th and 10th August 2024
वर्षा की चेतावनी : 06th,07th,09th और 10thअगस्त 2024 को उत्तराखंड :#weatherupdate #rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #Uttarakhand@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/fHtMVq3uln
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 5, 2024
कहर बरपा रहा मानसून...
पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण चट्टान धंस रही है. जिस वजह से तमाम रास्ते बाधित हो गए हैं. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उत्तराखंड के गौरी कुंड से लेकर हिमाचल प्रदेश के मनाली, रामपुर में बादल फटने के कारण बाढ़ आई है और अब तक करीब 50 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं राजस्थान में भी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिती बनी हुई है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.