नई दिल्ली. सीबीएसई ने आज 12वीं के साथ साथ 10 वीं के नतीजे भी घोषित कर दिए हैं. बता दें कि सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्र काफी लंबे वक्त से अपने नतीजों का इंतजार कर रहे थे. आज सुबह सीबीएसई ने 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे. उसी क्रम में आज सीबीएसई ने दिन के वक्त 10वीं के नतीजे भी घोषित कर दिए.
10वीं की परीक्षा में भी छात्राएं रहीं अव्वल
बता दें सीबीएसई द्वारा जारी किए गए 12वीं के नतीजों में छात्राएं अव्वल रही थीं. ठीक उसी तरह 10वीं के रिजल्ट में भी पास होने वाले विद्यार्थियों में छात्राओं का पास प्रतिशत ज्यादा है.
बोर्ड के मुताबिक दसवीं कक्षा में 94.40 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. सीबीएसई 10वीं कक्षा में ओवरऑल 94.40 परसेंट छात्र पास हुए हैं. दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले कुल छात्रों में 95.21 प्रतिशत छात्राएं, 93.80 प्रतिशत छात्र और 90 प्रतिशत ट्रांसजेंडर छात्र शामिल हैं. इस वर्ष दसवीं कक्षा में छात्रों के मुकाबले छात्राओं का पास प्रतिशत 1.41 फीसदी अधिक रहा है.
इतने छात्रों ने हासिल किया 95 फीसदी से ज्यादा अंक
कक्षा 10वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में 2,36,993 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं. वहीं 64,908 छात्र ऐसे रहे जिन्होंने पिछले 95 परसेंट से अधिक अंक हासिल किए हैं.
सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं के लिए 21,09, 208 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था, इनमें से 20,93, 978 छात्र परीक्षाओं में शामिल हुए और कुल 19,76, 668 छात्रों ने यह परीक्षा पास की है.
12वीं की परीक्षाओं की तरह दसवीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में भी त्रिवेंद्रम रीजन पहले स्थान पर रहा है. बेंगलुरु दूसरे और चेन्नई तीसरे स्थान पर आया है.
नवोदय विद्यालय ने भी मारी बाजी
सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की ही तरह दसवीं की परीक्षा में भी संगठित स्कूलों की श्रेणी में जवाहर नवोदय विद्यालय ने बाजी मारी है. जवाहर नवोदय विद्यालय के कुल 99.71 प्रतिशत छात्र सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा पास करने में सफल रहे. जवाहर नवोदय विद्यालय का यह आंकड़ा केंद्रीय विद्यालय समेत अन्य सभी स्कूलों से अधिक है.
यह भी पढ़ें: CBSE 10th, 12th Result 2022: सीबीएसई ने जारी किए 12वीं के नतीजे, जानें कहां से देख पाएंगे अपना रिजल्ट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.