Bihar STET Result 2023 Out, Check bsebstet.com: बिहार बोर्ड की परीक्षा की आज यानी 3 अक्टूबर को परिणाम घोषित हो गया . बिहार एसटीईटी की तरफ से आयोजित इस परीक्षा में 4 लाख 28 हजार 387 अभ्यार्थी शामिल हुए थे. इनमें से 3 लाख 726 अभ्यार्थी पास हुए हैं. कुल रिजल्ट 79 फीसदी रहा. इस बार का रिजल्ट कुछ अलग तरीके से आया. इस बार विद्यार्थी अपना एप्लीकेशन नंबर, रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ डालकर नतीजे चेक कर सकते हैं. इस बार रिजल्ट में क्वालिफाइड और नॉन क्वालिफाइड लिखा हुआ है.
बिहार बोर्ड का परिणाम घोषित (Bihar STET Result 2023)
बिहार बोर्ड के परीक्षा की अधिकारिक घोषणा 3 अक्टूबर को बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फेंस कर के की.प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि एसटीईटी परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी.
पासिंग मार्क (Bihar stet result 2023 Cutoff)
सामान्य वर्ग- 50 फीसदी
पिछड़ा वर्ग -45.5
अति पिछड़ा वर्ग- 42.5
एससी, एसटी - 40 फीसदी
दिव्यांग -40 फीसदी
महिला- 40 फीसदी
कैसे चेक करें अपना रिजल्ट(Bsebstet.com, Bihar STET Result 2023)
अभ्यार्थी अपना रिजल्ट bsebstet.com पर जाकर चेक कर सकते हैं. विद्यार्थी अपने एप्लीकेशन और जन्मतिथि से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. विद्यार्थी का एप्लीकेशन आईडी ही उनका यूजर आईडी है.
- बिहार एसटीईटी रिजल्ट 2023 देखने के लिए bsebstet.com पर जाएं.
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना है.
- इसके बाद BSEB STET RESULT संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- रोल नंबर सहित अपनी सारी डिटेल्स डालें.
- सब्मिट करके अपना रिजल्ट व स्कोर कार्ड देख सकते हैं.
- रिकॉर्ड के लिए इसे डाउनलोड करके रख लें.