WPL Auction: इस दिन होगी महिला प्रीमियर लीग की नीलामी, देखें पूरी लिस्ट

डब्ल्यूपीएल का दूसरा चरण अगले साल फरवरी-मार्च में हो सकता है. मुंबई इंडियंस गत चैम्पियन है जिसने हरमनप्रीत कौर की अगुआई में इस साल के शुरू में 26 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हराकर खिताब जीता था.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 24, 2023, 06:12 PM IST
  • देखें खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
  • हरमनप्रीत पर रहेगी नजर
WPL Auction: इस दिन होगी महिला प्रीमियर लीग की नीलामी, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को घोषणा की कि महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के 2024 चरण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी नौ दिसंबर को मुंबई में होगी. डब्ल्यूपीएल का दूसरा चरण अगले साल फरवरी-मार्च में हो सकता है. मुंबई इंडियंस गत चैम्पियन है जिसने हरमनप्रीत कौर की अगुआई में इस साल के शुरू में 26 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हराकर खिताब जीता था. 

देखें सभी टीमों की स्थिति
पांच फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स ने नीलामी से पहले 60 क्रिकेटरों को बरकरार रखा है, जिनमें 21 विदेशी खिलाड़ी हैं. मौजूदा टीम में से कुल 29 खिलाड़ियों को अनुबंधमुक्त किया गया है. 

दिल्ली कैपिटल्स:
टीम में बरकरार खिलाड़ी:
एलिस कैप्से, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, मारिजाने काप, मेग लैनिंग, मीनू मणि, पूनम यादव, राधा यादव, शैफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तानिया भाटिया, टिटास साधु . रिलीज (अनुबंधमुक्त) खिलाड़ी: अपर्णा मंडल, जसिया अख्तर, तारा नोरिस. 

गुजरात जायंट्स:
टीम में बरकरार खिलाड़ी:
एशले गार्डनर, बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, लौरा वोल्वार्ट, शबनम शकील, स्नेह राणा, तनुजा कंवर. रिलीज खिलाड़ी: अनाबेल सदरलैंड, अश्वनी कुमारी, जॉर्जिया वेयरहैम, हर्ले गाला, किम गर्थ, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, पारुनिका सिसौदिया, सब्बीनेनी मेघना, सोफिया डंकले, सुषमा वर्मा. 

मुंबई इंडियंस:
टीम में बरकरार खिलाड़ी :
अमनजोत कौर, अमेलिया केर, सी ट्रायोन, हरमनप्रीत कौर, हेली मैथ्यूज, हुमैरा काजी, इसाबेल वोंग, जिन्तिमणि कलिता, नताली साइवर, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया. रिलीज खिलाड़ी: धारा गुज्जर, हीदर ग्राहम, नीलम बिष्ट, सोनम. 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:
टीम में बरकरार खिलाड़ी:
आशा शोभना, दिशा कसाट, एलिस पैरी, हीथर नाइट, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, स्मृति मंधाना, सोफी डेविने. रिलीज खिलाड़ी: डेन वान निकर्क, एरिन बर्न्स, कोमल जांजद, मेगान शट, पूनम खेमनार, प्रीति बोस, सहाना पवार. 

यूपी वारियर्स:
टीम में बरकरार खिलाड़ी:
एलिसा हीली, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, लौरेन बेल, लक्ष्मी यादव, पारश्वी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़, एस यशश्री, श्वेता सेहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, तहलिया मैकग्रा. रिलीज खिलाड़ी: देविका वैद्य, शबनीम इस्माइल, शिवाली शिंदे, सिमरन शेख. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़