नई दिल्ली: नॉटिंघम में खेले गये तीसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने बेहद शानदार शतकीय पारी खेली लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम जीत की दहलीज को पार नहीं कर सकी. सूर्यकुमार की पारी के चलते भारतीय टीम क्लीन स्वीप करने की दहलीज पर थी लेकिन 19वें ओवर में हुए उलटफेर के चलते भारतीय टीम को सिर्फ सीरीज जीत से ही संतोष करना पड़ा. सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी के दौरान 55 गेंदे खेलकर 14 चौके और 6 छक्कों की मदद से 117 रनों की पारी खेली.
जहां एक ओर सूर्यकुमार यादव की पारी ने दुनिया भर के दिग्गजों की तारीफें अपने नाम की तो वहीं पर पूर्व कप्तान विराट कोहली की खराब फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है. कोहली ने इस मैच में शानदार शुरुआत करते हुए सिर्फ 11 रन ही बटोरे थे कि जेसन रॉय ने एक्स्ट्रा कवर पर उनका कैच पकड़ वापस पवेलियन भेज दिया. 5 महीने बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी कर रहे विराट कोहली 2 मैचों में सिर्फ 12 रन ही बना सके.
सहवाग ने भारतीय टीम को दी चेतावनी
कोहली की खराब फॉर्म को लेकर कपिल देव, माइकल वॉन समेत कई दिग्गज सवाल खड़े कर चुके हैं और अब इसमें वीरेंदर सहवाग का नाम भी शामिल हो गया है. वीरेंदर सहवाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए भारतीय टीम को चेतावनी जारी की है. सहवाग ने कहा कि टीम में ऐसे खिलाड़ियों को शामिल करना चाहिये जो जाते के साथ ही तेजी से रन बना सकें.
उन्होंने लिखा,'भारत के पास कई सारे बल्लेबाज हैं जो शुरुआत से ही रन बना सकते हैं, हालांकि दुर्भाग्य से उन्हें बाहर बैठना पड़ रहा है. आपको वो रास्ता ढूंढना होगा जिसके तहत आप अपने बेस्ट खिलाड़ियों को मौजूदा टी20 क्रिकेट टीम में मौका दिया जा सके.'
India has so many batsman who can get going from the start , some of them are unfortunately sitting out. Need to find a way to play the best available players in current form in T-20 cricket. #IndvEng
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 10, 2022
वेंकटेश प्रसाद ने भी टीम मैनेजमेंट पर साधा निशाना
वहीं पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भी इस मुद्दे पर अपने विचार शेयर किये और लिखा कि मौजूदा समय में फॉर्म से बाहर चल रहे खिलाड़ियों को टीम के भले के लिये बाहर कर देना चाहिये.
उन्होंने लिखा,'एक समय था जब फॉर्म से बाहर चल रहे खिलाड़ियों को उनकी रिप्यूटेशन के बावजूद टीम से बाहर कर दिया जाता था. सौरव, सहवाग, युवराज, जहीर और भज्जी को आउट ऑफ फॉर्म होने पर टीम से बाहर कर दिया गया था. वो घरेलू क्रिकेट में वापस लौट और रन बनाकर टीम में वापसी की. लगता है कि अब चीजें बहुत ज्यादा बदल गई हैं, जहां पर फॉर्म खराब होने पर आपको टीम से आराम दिया जाता है. यह आगे बढ़ने का तरीका नहीं है. हमारे देश में इतना टैलेंट है कि आप सिर्फ किसी की रिप्यूटेशन के दम पर उसे खिलाना जारी नहीं रख सकते. दुनिया के सबसे बड़े मैच विनर अनिल कुंबले को भी टीम के भले के लिये कई मौकों पर बाहर बैठना पड़ा था.'
There was a time when you were out of form, you would be dropped irrespective of reputation. Sourav, Sehwag,Yuvraj,Zaheer, Bhajji all have been dropped when not in form. They have went back to domestic cricket, scored runs and staged a comeback. The yardsticks seem to have 1/2
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) July 10, 2022
आपको बता दें कि दोनों ही पूर्व क्रिकेटर्स ने यहां पर फॉर्म में चल रहे दीपक हुड्डा को टीम से बाहर बिठाने और खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली को लगातार खिलाने पर सवाल उठा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- कोहली की खराब फॉर्म पर कितनी चिंता में हैं कप्तान रोहित शर्मा, कपिल देव को दिया करारा जवाब
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.