इस फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे विराट-रोहित? कोहली ने तो ब्रेक भी मांग लिया, जानें पूरा मामला

विश्व कप में हार के बाद जहां भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है वहीं सीनियर खिलाड़ी आराम कर रहे हैं. अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे.  रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि विराट कोहली ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में ब्रेक मांगा है. हालांकि वह दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 30, 2023, 08:55 AM IST
  • टी20, वनडे के लिए नहीं उपलब्ध होंगे विराट
  • दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट खेलते आएंगे नजर
इस फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे विराट-रोहित? कोहली ने तो ब्रेक भी मांग लिया, जानें पूरा मामला

नई दिल्लीः विश्व कप में हार के बाद जहां भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है वहीं सीनियर खिलाड़ी आराम कर रहे हैं. अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे.  रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि विराट कोहली ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में ब्रेक मांगा है. हालांकि वह दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे.

टी20, वनडे के लिए नहीं होंगे उपलब्ध
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली ने बीसीसीआई को बताया कि वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सफेद गेंद वाले मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, जो तीन मैचों की टी20 सीरीज के साथ शुरू होगी और उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी. यह दौरा क्रमशः सेंचुरियन और केपटाउन में बॉक्सिंग डे और नए साल के टेस्ट के साथ समाप्त होगा.

रेड बॉल क्रिकेट खेलते रहेंगे विराट
रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया, 'कोहली ने बीसीसीआई और चयनकर्ताओं को सूचित किया है कि उन्हें सफेद गेंद वाले क्रिकेट से ब्रेक की जरूरत है और वह उनसे इस बारे में संपर्क करेंगे कि वह आगे कब सफेद गेंद क्रिकेट खेलना चाहते हैं. फिलहाल उन्होंने बीसीसीआई को सूचित कर दिया है कि वह रेड-बॉल क्रिकेट खेलेंगे, जिसका मतलब है कि वह दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध हैं.'

ब्रेक पर हैं विराट और रोहित
विश्व कप में 11 पारियों में तीन शतकों के साथ 765 रन बनाने और वनडे में 50 शतक का रिकॉर्ड बनाने वाले विराट कोहली अभी लंदन में छुट्टियां बिता रहे हैं. वहीं रोहित शर्मा भी ब्रिटेन में छुट्टियां मना रहे हैं. रोहित के भी दक्षिण अफ्रीका दौरे में टी20 और वनडे के लिए उपलब्ध होने को लेकर स्पष्टता नहीं है.

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह भारतीय टीम के भविष्य के रोडमैप पर चर्चा करने के लिए जल्द ही रोहित और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर से बात करेंगे.

नवंबर 2022 से नहीं खेला है टी20
विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने ही नवंबर 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड से सेमीफाइनल में मिली हार के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच नहीं खेला है. ऐसे में यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि विराट और रोहित अब सिर्फ वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान लगाना चाहते हैं और टी20 फॉर्मेट से दूरी बनाना चाहते हैं. हालांकि ये अनुमान कितने सटीक हैं, इसे लेकर आने वाले दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़