PBKS vs LSG Dream11: IPL 2023 – पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2023 के दूसरे चरण का आगाज लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम के बीच मोहाली के मैदान पर खेले जाने वाले मैच से करेगी और अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम जिस तरह से गुजरात टाइटंस के खिलाफ 136 रन के लक्ष्य को चेज कर पाने में नाकाम रही थी वो उससे उबरकर मोहाली के मैदान पर वापसी करने की ओर देखेंगे.
पंजाब के सामने लखनऊ की चुनौती
पंजाब किंग्स के लिए इस सीजन उसकी बल्लेबाजी दमदार रही है लेकिन उसके गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है और अहम मौकों पर जीत दिलाने में कामयाब रहे हैं. चोटिल शिखर धवन भी इस मैच में वापसी कर सकते हैं जिससे पंजाब की टीम पहले से ज्यादा मजबूत नजर आएगी. ऐसे में जो फैन्स फैंटेसी एप्स पर अपनी टीम बना कर करोड़ों जीतना चाहते हैं वो इन प्लेयर्स पर दांव लगा सकते हैं.
जानें कैसा होगा मोहाली की पिच का मिजाज
मोहाली में काफी सपाट पिच है, जिसमें बल्लेबाज अच्छी उछाल और कैरी का आनंद उठाते हैं. यहां हाई स्कोर का आसानी से पीछा किया गया है और एक पारी में यहां औसतन 180 रन बनते हैं.
मैच से जुड़ी सभी जानकारी
मैच: आईपीएल 2023, मैच 38, पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स
दिनांक और समय: 28 अप्रैल, शाम 7:30 बजे
स्थान: मोहाली
लाइव स्ट्रीमिंग: जियो सिनेमा
पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स की टॉप फैंटेसी पिक्स
कप्तान- केएल राहुल
उप-कप्तान – सैम कर्रन
विकेटकीपर - जितेश शर्मा
बल्लेबाज – निकोलस पूरन, काइल मेयर्स, हरप्रीत सिंह
ऑलराउंडर - लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या
गेंदबाज- रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान
PBKS बनाम LSG की संभावित प्लेइंग इलेवन
PBKS की संभावित प्लेइंग 11: मैथ्यू शॉर्ट, अथर्व तायडे, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत सिंह, सैम कर्रन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
इम्पैक्ट प्लेयर: नाथन एलिस
LSG की संभावित प्लेइंग 11: केएल राहुल, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टॉयनिस, क्रुणाल पांड्या, मार्क वुड, अमित मिश्रा, रवि बिश्नोई, आवेश खान, युद्धवीर सिंह
इम्पैक्ट प्लेयर: आयुष बडोनी
इसे भी पढ़ें- Varun Chakravarthy, IPL 2023: वरुण चक्रवर्ती ने किया खुलासा, बताया कैसे अपनी गेंदबाजी में फिर से हासिल की मिस्ट्री