Divya Maderna: इंग्लैंड से पढ़ीं, अंग्रेजी में लेती हैं क्लास... कौन हैं दिव्या मदेरणा, जिन्हें कांग्रेस ने दिया 'प्रोजेक्ट कश्मीर'?

Divya Maderna Kaun Hai: कांग्रेस ने राजस्थान के ओसियां से पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा को सचिव बनाया है. उन्हें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की जिम्मेदारी दी गई है. दिव्या कांग्रेस की तेज-तर्रार नेता हैं. उन्होंने इंग्लैण्ड से पढ़ाई की है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 31, 2024, 10:58 AM IST
  • ओसियां से पूर्व विधायक हैं दिव्या
  • 2023 में हारीं विधानसभा चुनाव
Divya Maderna: इंग्लैंड से पढ़ीं, अंग्रेजी में लेती हैं क्लास... कौन हैं दिव्या मदेरणा, जिन्हें कांग्रेस ने दिया 'प्रोजेक्ट कश्मीर'?

नई दिल्ली: Divya Maderna Kaun Hai: कांग्रेस पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर परिणाम पाने के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए हैं. शुक्रवार को ही पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर नए सचिवों को नियुक्त किया है. युवाओं को इसमें तरजीह दी गई है. राजस्थान की पूर्व विधायक और कांग्रेस की तेज-तर्रार युवा नेत्री दिव्या मदेरणा को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का सचिव बनाया गया है. दिव्या मदेरणा राजस्थान के दिग्गज राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं. 

कौन हैं दिव्या मदेरणा (Who is Divya Maderna)
दिव्या मदेरणा राजस्थान के रसूखदार राजनीतिक परिवार से हैं. वे जोधपुर के ओसियां से विधायक रही हैं. उनके दादा परसराम मदेरणा कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे हैं. वे तीन बार राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे और 1999 से 2004 तक विधानसभा के स्पीकर रहे. दिव्या के पिता महिपाल मदेरणा भी कांग्रेस पार्टी में नेता थे. दिव्या का जन्म 25 अक्टूबर, 1984 को हुआ. उन्होंने इंग्लैंड के नॉटिंघम यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में पढ़ाई की है. दिव्या ने महज 26 साल की उम्र में जोधपुर के ओसियां ​​से जिला परिषद का चुनाव लड़ा, जीता भी. 

अफसर को अंग्रेजी में डांटा
इसके बाद दिव्या मदेरणा को साल 2018 में कांग्रेस ने ओसियां से विधानसभा का टिकट दिया. वे 39 साल की उम्र में विधायक बनीं. लेकिन 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में वे भाजपा के भेरा राम चौधरी से हार गईं. उन्होंने विधायक रहते हुए न सिर्फ विरोधियों को आड़े हाथ लिया, बल्कि कुछ मौकों पर अपनी सरकार और मंत्रियों की भी आलोचना की थी. भारत जोड़ो यात्रा में वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ भी नजर आई थीं. दिव्या मदेरणा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जब उन्होंने विधायक रहते हुए एक अधिकारी की अंग्रेजी में क्लास लगा दी थी.

जम्मू-कश्मीर में चुनाव कब?
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण के में 18 सितंबर को 24 सीटों पर चुनाव होगा. दूसरे चरण में 25 सितंबर को 26 सीटों पर सीटों पर चुनाव होगा. तीसरे चरण में 1 अक्टूबर को 40 सीटों पर वोटिंग होगी. 4 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. 

ये भी पढ़ें- Haryana Election: बीजेपी में सीएम के टिकट पर ही मच गया बवाल! सैनी ने साफ-साफ बता दिया, वो कहां से लड़ेंगे

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़