उत्तर प्रदेश के स्कूल में शिक्षकों की बड़ी लापरवाही, छात्र को क्लास में बंद कर चले गए घर

उत्तर प्रदेश के एक प्राइमरी स्कूल में सभी टीचर एक छात्र को क्लास में बंद करके अपने-अपने घर चले गए. छात्र के लंबे समय तक घर न पहुंचने पर उसके चिंतित परिजन उसे ढूंढते-ढूंढते स्कूल आ गए. इस दौरान परिजनों को स्कूल के एक कमरे से छात्र के रोने की आवाज आई.   

Written by - Shruti Kaul | Last Updated : Aug 7, 2024, 04:53 PM IST
  • स्कूल के कमरे में बंद हुआ छात्र
  • शिक्षकों के खिला लिया एक्शन
उत्तर प्रदेश के स्कूल में शिक्षकों की बड़ी लापरवाही, छात्र को क्लास में बंद कर चले गए घर

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक सरकारी शिक्षकों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. यहां पर सभी शिक्षक एक छात्र को कमरे में बंद करके घर लौट गए. मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है और एक अन्य शिक्षक के खिलाफ जांच का आदेश दिया गया.

कमरे में बंद हुआ छात्र 
पूरा मामला मुजफ्फरनगर जिले के जानसठ ब्लॉक क्षेत्र के गांव गुज्जरहेड़ी का है. यहां के एक प्राइमरी स्कूल में सभी टीचर एक छात्र को क्लास में बंद करके अपने-अपने घर चले गए. छात्र के लंबे समय तक घर न पहुंचने पर उसके चिंतित परिजन उसे ढूंढते-ढूंढते स्कूल आ गए. इस दौरान परिजनों को स्कूल के एक कमरे से छात्र के रोने की आवाज आई. 

परिजनों का फूटा गुस्सा 
आवाज सुनकर एक शिक्षक को बुलाकर कमरे का ताला खुलावाया गया तो घंटों से कमरे में बंद छात्र रोता-बिलखता हुआ कमरे से बाहर आया. गुस्साए बच्चे के परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. मामले को संज्ञान में लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप सिंह ने इंचार्ज टीचर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया और एक सहायक अध्यापिका के खिलाफ जांच बैठा दी. 

शिक्षकों पर लिया एक्शन 
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार 6 अगस्त 2024 की है. उन्होंने कहा,' खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से मुझे इस घटना की जानकारी प्राप्त हुई. दो सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.' 

ये भी पढ़ेंः विनेश फोगट की तारीफ पर ट्रोल हुए जयंत चौधरी, लोग बोले- 'आपसे ज्यादा साहसी हैं', जवाब में RLD नेता ने कही ये बात

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़