Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक किशोरी से 2016 से दुष्कर्म किया जा रहा था, जहां 2024 में अब जाकर उसने शिकायत दर्ज कराई और आरोपी को पड़का जा सका. 8 साल तक लड़की के साथ गंदा काम होता रहा. 2016 में वह गाजीपुर के सरहुला थाना नगसर निवासी सुनील कुमार गुप्ता से मिली थी. उसकी पहली मुलाकात 31 दिसंबर यानी नए साल के मौके पर थी.
पीड़िता ने तहरीर में बताया कि नए साल की पार्टी में मिले थे और नंबर एक दूसरे के साथ शेयर किए थे. तब रात में पार्टी के दौरान सुनील ने उसे अलग ले जाकर जबरदस्ती संबंध बनाए थे. बताया गया कि सुनील रेप के दौरान न्यूड वीडियो भी बना लेता था. उसके पास किशोरी की कई वीडियो फोटो होने की बात कही गई.
चार बार प्रेग्नेंट हुई किशोरी
लड़का वायरल वीडियो करने की धमकी देते हुए किशोरी की बिना सहमति के रेप करता रहा. उस दौरान वह चार पर प्रेग्नेंट हो गई, जहां आरोपी ने एक अस्पताल ले जाकर उसका गर्भपात कराया. सुनीत ग्रामीण इलाके में बने एक अस्पताल में हमेशा उसका गर्भपात कराता था.
लड़की उसको फोटो वीडियो बनाने से मना करती थी और उन्हें डिलीट करने के लिए कहती थी, लेकिन वह उन्हें वायरल करने व लड़की की मां को दिखाने की धमकी देता था और इसे बहाने या तो अपने पास बुलाता या लड़की के घर पहुंच जाता.
8 साल में 100 बार मिले
पीड़िता ने बताया कि उसने वीडियो के जरिए ब्लैकमेल किया. और मना करने के बावजूद जब मौका मिलता तब सुनील गलत संबंध बनाता. किशोरी ने बताया कि आठ साल में लगभग 100 बार उनकी मुलाकात हुई. जब भी वे मिलते तो सुनीत ने कई बार उसके साथ बलात्कार किया.
1 नवंबर को पहुंची पुलिस के पास
8 साल तक सब झेलती रही किशोरी ने एक नवंबर को मंडुवाडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस को सारी जानकारी दी. पुलिस ने तेजी से एक्शन लेते हुए युवक को बहाने से बुलाकर शनिवार को गिफ्तार कर लिया. बता दें कि FIR के 24 घंटे के अंदर युवक को गिफ्तार कर लिया गया. आरोपी के खिलाप पॉक्सों एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.
हवसी दोस्त देता था ये दिलासा
सालों पहले नए साल पर दोस्त बना सुनील की मानसिकता अब सबके सामने है. वह किशोरी को ये कहकर रेप करता रहा कि अभी वो छोटी है और शादी नहीं कर सकते.. किशोरी ने बताया- मैंने सुनील का विरोध किया तो उसने कहा कि अभी कम उम्र में शादी की धाराएं लग जाएंगी. तुम बड़ी हो जाओ तब शादी कर लूंगा. और ऐसे वह झूठ बोलकर फायदा उठाता रहा.
ये भी पढ़ें- कौन हैं रश्मि शुक्ला? जिनसे चुनाव आयोग ने छीना महाराष्ट्र DGP का पद, जानें- क्या हुई थी शिकायत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.