Man sitting on firecrackers Video: दिवाली की रात बेंगलुरु में एक 32 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. यह मौत इतनी दर्दनाक थी कि वीडियो देखने हैरान हैं. दरअसल, मृतक के दोस्तों ने उसे पटाखों के डिब्बे पर बैठने का चैलेंज दिया था.
पुलिस के अनुसार, मृतक शबरीश और उसके दोस्त 31 अक्टूबर को दिवाली मना रहे थे और नशे में थे. शबरीश के दोस्तों ने उसे पटाखों के डिब्बे पर बैठने पर ऑटोरिक्शा खरीदकर देने का वादा किया था.
शबरीश बेरोजगार था और उसे कहा था कि जलते पटाखों पर बैठ और अगर किया तो ऑटोरिक्शा मिलेगा. इस चैलेंज को शबरीश ने स्वीकार कर लिया. इलाके के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे शबरीश के दोस्त उसे पटाखों के डिब्बे पर बैठाकर खुद दूर होते दिख रहे हैं.
वीडियो में क्या दिखता है?
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि कैसे बॉक्स में विस्फोट होता है और शबरीश सीधा जमीन पर गिर जाता है. वह तड़प रहा होता है, जबकि उसके दोस्त पास आते हैं और उसे देखते रहते हैं. वह गंभीर रूप से घायल हो जाता है. उसके बाद दोस्तों ने उसे अस्पताल पहुंचाया.
हालांकि, शबरीश बच नहीं सका और 2 नवंबर को उसकी मौत हो गई. कोनानाकुंटे पुलिस ने शबरीश की मौत के सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया और उन पर गैर इरादतन हत्या का आरोप मुकदमा लगाया.
32-yr-old Shabarish d!ed after a box of Crackers burst under his butt in Konanakunte, South Bengaluru. His friends had promised to buy him an autorickshaw if he won the challenge of sitting on a box of bursting crackers
pic.twitter.com/OHaxgOG2Oj— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 4, 2024
डीसीपी साउथ लोकेश के अनुसार, शबरीश बेरोजगार था और उसने अपने दोस्तों द्वारा वादा किए गए ऑटोरिक्शा के साथ बेहतर भविष्य की उम्मीद करते हुए चैलेंज स्वीकार किया था.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand: दोस्तों के साथ मिलकर बच्चे ने घर में कर दिया बड़ा कांड, सिंगल मदर को ऐसे पहुंचाया सदमा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.