Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस पर स्कूली छात्र तैयार कर लें ये स्पीच, प्रेरक भी हैं और छोटी भी

Republic Day 2025: छात्रों के लिए गणतंत्र दिवस महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि वे स्कूलों में इस दौरान स्पीच देते हैं और तो उन्हें उसकी तैयारी भी करनी होती है. ऐसे में हम आपके लिए कुछ आइडिए लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप गणतंत्र दिवस के लिए स्पीच तैयार कर सकते हैं.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Jan 20, 2025, 07:09 PM IST
Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस पर स्कूली छात्र तैयार कर लें ये स्पीच, प्रेरक भी हैं और छोटी भी

Republic Day Speech: हर साल भारत 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाता है, जिस दिन भारत सरकार अधिनियम 1935 की जगह भारतीय संविधान लागू हुआ था. इस साल के जश्न की थीम 'विकसित भारत' और 'भारत - लोकतंत्र की मातृभूमि' है. उस दिन राष्ट्रीय छुट्टी होती है, जिसे स्कूलों, कॉलेजों और कार्यस्थलों में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है.

छात्रों के लिए यह दिन महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि वे स्कूलों में इस दौरान स्पीच देते हैं और तो उन्हें उसकी तैयारी भी करनी होती है. ऐसे में हम आपके लिए कुछ आइडिए लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप गणतंत्र दिवस के लिए स्पीच तैयार कर सकते हैं.

1. गणतंत्र दिवस का महत्व
'सभी को सुप्रभात! गणतंत्र दिवस केवल जश्न मनाने का दिन नहीं है, बल्कि यह हमारे संविधान के मूल्यों की याद दिलाता है. इस दिन, भारतीय संविधान लागू हुआ, जिसने प्रत्येक नागरिक को मौलिक अधिकार प्रदान किए. यह स्वतंत्रता के संघर्ष का सम्मान करने और हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के काम को स्वीकार करने का दिन है, जिन्होंने हमारी लोकतांत्रिक प्रणाली की नींव रखी. आइए आज हम एक पल के लिए यह सोचें कि हममें से प्रत्येक की यह जिम्मेदारी है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि हमारा राष्ट्र शांति, समानता और न्याय के साथ आगे बढ़ता रहे.'

2. भारत का लोकतंत्र: आशा की किरण
'गणतंत्र दिवस भारत के समृद्ध लोकतांत्रिक मूल्यों का उत्सव है. हमारे संविधान के प्रारूपण से लेकर उसके अपनाने तक, भारत एक ऐसा गणतंत्र बन गया है जो वास्तव में प्रत्येक नागरिक की आवाज को महत्व देता है. आज जब हम यहां खड़े हैं, तो हमें याद दिलाया जाता है कि लोकतंत्र केवल शासन की एक प्रणाली नहीं है, बल्कि एक साझा जिम्मेदारी है. राष्ट्र के युवाओं के रूप में यह हम पर निर्भर है कि हम लोकतंत्र की इस मशाल को प्रज्वलित रखें और ऐसे विकल्प चुनें जो समानता, स्वतंत्रता और प्रगति को बढ़ावा दें.'

3. विविधता में एकता
'सभी को सुप्रभात! भारत विविधताओं से भरा देश है, जहां विभिन्न संस्कृतियां, भाषाएं और धर्म शांतिपूर्ण ढंग से सह-अस्तित्व में हैं. गणतंत्र दिवस हमें विविधता में एकता की याद दिलाता है. हमारा संविधान प्रत्येक नागरिक को एक-दूसरे के मतभेदों का सम्मान करते हुए सद्भाव से रहने की नींव रखता है. आज, जब हम इस ऐतिहासिक दिन का जश्न मना रहे हैं, तो आइए हम इस विविधता को अपनाने और एकजुट और समृद्ध भारत की दिशा में काम करने का संकल्प लें.'

4. राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका
'गणतंत्र दिवस पर, हम उन लोगों की विरासत का सम्मान करते हैं जिन्होंने हमारे अधिकारों और स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी. लेकिन यह युवाओं के लिए भारत के भविष्य को आकार देने में अपनी भूमिका पर विचार करने का भी समय है. युवा नागरिकों के रूप में, हम इस महान राष्ट्र के भविष्य के नेता, विचारक और नवप्रवर्तक हैं. भारत की प्रगति के लिए काम करना हमारा कर्तव्य है, यह सुनिश्चित करते हुए कि हमारे संविधान द्वारा निर्धारित लोकतंत्र, न्याय और समानता के आदर्श आने वाली पीढ़ियों के लिए बरकरार रहें.'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़