रामभद्राचार्य को मिला ज्ञानपीठ पुरस्कार तो बोले CM योगी- आपका जीवन एक महान प्रेरणा

सीएम योगी ने लिखा-आपका तपस्वी और शुचिता पूर्ण जीवन पूरे समाज के लिए एक महान प्रेरणा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 17, 2024, 11:06 PM IST
  • सीएम योगी ने दी है बधाई.
  • जीवन को बताया है प्रेरणा.
रामभद्राचार्य को मिला ज्ञानपीठ पुरस्कार तो बोले CM योगी- आपका जीवन एक महान प्रेरणा

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य को ज्ञानपीठ पुरस्कार मिलने पर हर्ष व्यक्त किया है. उन्होंने अपने X अकाउंट पर पोस्ट किया है-पूज्य संत, संस्कृत भाषा के प्रकांड विद्वान व आध्यात्मिक गुरु, जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज को प्रतिष्ठित ज्ञानपीठ पुरस्कार-2023 से सम्मानित होने पर हृदयतल से बधाई! आपका तपस्वी और शुचिता पूर्ण जीवन पूरे समाज के लिए एक महान प्रेरणा है.

बता दें कि रामभद्राचार्य को संस्कृत भाषा की श्रेणी में यह पुरस्कार दिया गया है. उनके अलावा उर्दू भाषा की श्रेणी में गीतकार गुलजार को यह पुरस्कार दिया जाएगा. सीएम योगी ने गीतकार गुलजार को भी बधाई दी है. उन्होंने पोस्ट किया है-प्रख्यात गीतकार, कवि व फिल्मकार गुलजार जी को प्रतिष्ठित ज्ञानपीठ पुरस्कार-2023 से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई! लेखन के प्रति समर्पण और साहित्य जगत में आपका अतुल्य योगदान सभी के लिए प्रेरणाप्रद है.

58वें ज्ञानपीठ पुरस्कार की घोषणा
दरअसल ज्ञानपीठ पुरस्कार चयन समिति ने वर्ष 2023 के लिए 58वां ज्ञानपीठ पुरस्कार की घोषणा की है. भारतीय ज्ञानपीठ के महाप्रबंधक आर. एन. तिवारी के मताबिकसुप्रसिद्ध कथाकार और ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रतिभा राय की अध्यक्षता के हुई चयन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में चयन समिति के अन्य सदस्य और ज्ञानपीठ के निदेशक मधुसुदन आनन्द शामिल थे.

1965 से दिया जा रहा पुरस्कार
1944 में स्थापित भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा वर्ष 1965 से भारतीय साहित्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिवर्ष यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है. संस्कृत भाषा को दूसरी बार और उर्दू के लिए पांचवीं बार यह पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है. विजेताओं को पुरस्कार स्वरुप रुपये 11 लाख रुपए की राशि, वाग्देवी की प्रतिमा और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़