Delhi-NCR Grap 4 measures revoked: दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर लागू सख्त नियमों में कुछ छूट दी गई है. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने मंगलवार को NCR में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज 4 को हटा दिया है.
हालांकि, प्रदूषण के स्तर को प्रबंधित करने के लिए चरण 1, 2 और 3 के तहत उपाय लागू रहेंगे. बता दें कि वायु गुणवत्ता में गिरावट के बाद 16 दिसंबर से पूरे एनसीआर में जीआरएपी चरण IV उपाय लागू था.
दिल्ली का AQI 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ
GRAP 4 को ऐसे समय पर हटाया गया, जब प्रदूषण कुछ ज्यादा कम नहीं हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने सुबह 8 बजे AQI 401 दर्ज किया था. सोमवार को भी AQI भी 'गंभीर' श्रेणी में आ गया, सुबह 7 बजे यह 403 पर पहुंच गया. राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में AQI 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया. आनंद विहार में AQI 439, अशोक विहार में 456, बवाना में 473, CRRI मथुरा रोड में 406 और नरेला में 430 दर्ज किया गया.
0-50 के बीच का AQI अच्छा माना जाता है, 51-100 संतोषजनक, 101-200 मध्यम, 201-300 खराब, 301-400 बहुत खराब और 401-500 गंभीर माना जाता है.
इससे पहले 22 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी में मापा गया AQI 'बहुत खराब' था, जिससे शहर की दृश्यता सीमित हो गई थी.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, रविवार को सुबह 7 बजे राष्ट्रीय राजधानी में AQI 388 था. CPCB के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में AQI 398 दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 Schedule: चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल जारी, जानें- पाकिस्तान से कब भिड़ेगा भारत?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.