Christmas 2024 Wishes: क्रिसमस पर अपनों को भेजें ये खास संदेश, WhatsApp पर लगाएं शानदार Status

Christmas 2024 Wishes: क्रिसमस के मौके पर अपनों को खास और अच्छा फील कराने के लिए आप उन्हें बधाई संदेश भेज सकते हैं. चलिए, कुछ बधाई संदेश पढ़ते हैं, जो आपको अपने रिश्तेदारों को भेजने चाहिए.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 25, 2024, 08:01 AM IST
  • आज है क्रिसमस का मौका
  • रिश्तेदारों को भेजें खास संदेश
Christmas 2024 Wishes: क्रिसमस पर अपनों को भेजें ये खास संदेश, WhatsApp पर लगाएं शानदार Status

नई दिल्ली: Christmas 2024 Wishes: यदि आप भी क्रिसमस के मौके को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए खास बनाना चाहते हैं, तो उन्हें इस दिन कुछ खास बधाई संदेश भेज सकते हैं. ये संदेश पाकर वे प्रसन्न हो जाएंगे.

आप भी बनिए सेंटा, कंजूसी छोड़कर
बांटिए खुशियां, गिफ्ट की गठरी लेकर संग
आपकी आंखों में सजे हों जो भी सपने,
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें पूरा कर जाए
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं.
मेरी क्रिसमस!

 जीसस का हाथ हो
जीसस का साथ हो
जीसस का निवास हो
आपके जीवन में
प्रकाश ही प्रकाश हो.
मेरी क्रिसमस!

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आने वाला हर दिन हो खुशियों का त्योहार।
इस उम्मीद के साथ आओ भूलकर सारे गम,
क्रिसमस का इस तरह हम सब करें वेलकम!
मुस्कुराते हुए केक तुम खाना.
मेरी क्रिसमस!

चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है
और तारो ने आसमान सजाया है,
लेकर तोहफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है.
मेरी क्रिसमस!

बच्चों का दिन, तोहफों का दिन
सांता आएगा, कुछ तुम्हें देकर जाएगा,
भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहना,
यह सादगी यीशु सभी को सिखाएगा.
मेरी क्रिसमस!

वन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूलकर सबको गले लगाना,
बहुत प्यार से यह क्रिसमस मनाना.
मेरी क्रिसमस!

बेल बजें, घंटियां खनके,
क्रिसमस की खुशियां हर घर में धनकें
मेरी क्रिसमस!

क्रिसमस का यह प्यारा त्योहार
जीवन में लाए खुशियां अपार
सेंटा क्लॉज आए आपके द्वार
शुभकामना हमारी करें स्वीकार.
मेरी क्रिसमस!

ठिठुरती सर्दियों में क्रिसमस के आनंद को महसूस करो
जिंदगी खूबसूरत है, इस सबक को आत्मसात कीजिए
कितना आनंद देता है अपनों का साथ इस मौके पर
पल कोई भी खुशी का आज, जाया ना कीजिए
मेरी क्रिसमस!

देवदूत बनकर कोई आएगा,
सारी आशाएं पूरी करके जाएगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
खुशियों के तोहफे देकर जायेगा.
मेरी क्रिसमस!

क्रिसमस का उमंग और उत्साह,
हमेशा आपके जीवन को,
खुशियों से सराबोर रखे.
मेरी क्रिसमस!

खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे इस तरह,
खुशबू फुल का साथ निभाए जिस तरह.
मेरी क्रिसमस!

ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: आज का दिन इन 2 राशियों के लिए बेहद शुभ, मिल सकती है अकूत संपत्ति!  

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़