लालू यादव ने कभी कर्पूरी ठाकुर का कहा था 'कपटी ठाकुर'? BJP को मिल गया तंज कसने का मौका

Karpoori Thakur: मंगलवार 23 जनवरी को भारत सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' देने का ऐलान किया. इसके बाद से बिहार की सियासत गरमा गई है. भारत सरकार के इस फैसले के बाद एक तरफ जहां आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कर्पूरी ठाकुर को अपना राजनीतिक और वैचारिक गुरु बताया. वहीं, दूसरी ओर बीजेपी अब उन पर हमलावर हो गई है.

Written by - Pramit Singh | Last Updated : Jan 24, 2024, 11:55 AM IST
  • निखिल आनंद ने लालू यादव पर साधा निशाना
  • 'कर्पूरी ठाकुर को कपटी ठाकुर कहने वाले कौन थे'
लालू यादव ने कभी कर्पूरी ठाकुर का कहा था 'कपटी ठाकुर'? BJP को मिल गया तंज कसने का मौका

नई दिल्लीः Karpoori Thakur: मंगलवार 23 जनवरी को भारत सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' देने का ऐलान किया. इसके बाद से बिहार की सियासत गरमा गई है. भारत सरकार के इस फैसले के बाद एक तरफ जहां आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कर्पूरी ठाकुर को अपना राजनीतिक और वैचारिक गुरु बताया. वहीं, दूसरी ओर बीजेपी अब उन पर हमलावर हो गई है. 

निखिल आनंद ने लालू यादव पर साधा निशाना

बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. निखिल आनंद ने लालू यादव पर करारा हमला बोला है. निखिल आनंद ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर भ्रष्टाचार, परिवारवाद और वंशवाद के खिलाफ थे, लेकिन बिहार के कुछ नेता उनका नाम लेकर राजनीति करते हैं और उन्हें अपना आदर्श मानते हैं. भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे ये नेता परिवारवाद और वंशवाद की राजनीति करते हैं. इस दौरान निखिल आनंद ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने के भारत सरकार के फैसले का समर्थन किया है और पीएम मोदी को धन्यवाद कहा है. 

'कर्पूरी ठाकुर को कपटी ठाकुर कहने वाले कौन थे'

निखिल आनंद ने ये भी कहा कि जो लोग कर्पूरी ठाकुर को अपना आदर्श मानते हैं वह बताएं कि वे कौन थे, जिन्होंने कर्पूरी ठाकुर को कपटी ठाकुर का नाम दिया था? मुझे ये भी बताएं कि जब कर्पूरी ठाकुर ने अति पिछड़ा समाज को आरक्षण दिया था तो उसका विरोध करने वाले वे लोग कौन थे? 

ब्रदर्स बिहारी में मिलता है जिक्र

बता दें कि लालू यादव के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने निजी तौर पर कर्पूरी ठाकुर को कपटी ठाकुर का उपनाम दिया था. इस बात का जिक्र वरिष्ठ पत्रकार संकर्षण ठाकुर ने अपनी किताब 'ब्रदर्स बिहारी' में की है. हालांकि, लालू प्रसाद यादव की ओर से इस पर कभी कोई टिप्पणी नहीं की गई. 

ये भी पढ़ेंः UP Road Accident: बिजनौर में अनियंत्रित होकर गंगा में गिरी कार, हादसे में एक ही गांव के चार दोस्तों की दर्दनाक मौत

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़