YRKKH 24 Dec Twist: अरमान का गुस्सा खुद पर ही उतारेगी अभीरा, उठाएगी ऐसा कदम

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 24 December Episode Spoiler: आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा आखिरकार जयपुर जाने के लिए तैयार हो जाएगी. वहीं, अरमान भी उसके करीब आने का कोई मौका नहीं छोड़ेगा.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 24, 2024, 08:39 PM IST
    • अभीरा को याद आएगा धोखा
    • जयपुर से भाग जाएगी अभीरा
YRKKH 24 Dec Twist: अरमान का गुस्सा खुद पर ही उतारेगी अभीरा, उठाएगी ऐसा कदम

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 24 December Episode Spoiler: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में इन दिनों मजेदार ट्वीस्ट देखने को मिल रहे है. मंगलवार के एपिसोड की शुरुआत उस सीन के साथ होगी जब दादी-सा सभी घरवालों को अभीर के कॉन्सर्ट में जाने से मना करेंगी. ऐसे में कियारा रोने का ड्रामा करेगी और परिवार के सभी लोग दादी-सा को मनाने की कोशिश करेंगे. आखिरकार दादी-सा उनकी बात मान लेगी और उन्हें कॉन्सर्ट में जाने देगी. इसी के साथ अब शो में दिलचस्प मोड़ देखने को मिलने वाला है.

अभीर का प्लान करेगा काम

24 दिसंबर के एपिसोड में आगे दिखाया जाएगा कि अभीर और मनीष एक दूसरे से लड़ने का नाटक करेंगे, ताकि किसी भी तरह अभीरा जयपुर जाने के लिए तैयार हो जाए. आखिरकार उनका प्लान काम कर जाएगा. अभीरा दोनों के बीच सुलह कराने के लिए जयपुर जाने को तैयार हो जाएगी. इसके बाद जयपुर के एक शानदार होटल में गोयनका और पौद्दार परिवार का स्वागत होगा. दरअसल, दोनों परिवारों को इस तरह साथ लाने का प्लान सुरेखा और अरमान ने बनाया था, ताकि परिवार के बीच आए मतभेद को खत्म किया जा सके.

अभीरा निकालेगी खुद पर गुस्सा

इस दौरान अरमान किसी न किसी तरह अभीरा को अपने प्यार का एहसास कराता रहेगा. वहीं, दक्ष को अपने सामने देखकर अभीरा को एक बार फिर अरमान का दिया हुआ धोखा याद आ जाएगा. ऐसे में अभीरा खुद पर ही गुस्सा निकालते हुए अपने बाल काट लेगी. इसके अभीरा अरमान और पूरे परिवार को जयपुर में ही छोड़कर वहां से भाग जाएगी. वहीं, अरमान के पास भी अब अभीरा को मनाकर वापस घर लाने का चांस नहीं बचेगा.

आगे की कहानी का बेसब्री से इंतजार

ऐसे में अब आगे की कहानी में यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि जब पूरे परिवार और अरमान को यह पता चलेगा कि अभीरा जयपुर से जा चुकी है तो उन लोगों का क्या रिएक्शन रहेगा. वहीं, दर्शकों को बेसब्री से उस पल का इंतजार है जब अरमान, अभीरा को मनाकर घर वापस ले आएगा. खैर, ऐसा हो भी पाएगा या नहीं, इसका खुलासा तो वक्त के साथ ही हो पाएगा.

ये भी पढ़ें- Shyam Benegal Death: श्याम बेनेगल ने क्यों स्मिता पाटिल को लगवाया थप्पड़, सहम गई थीं एक्ट्रेस

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़