YRKKH 19 Dec Twist: अभीरा के फैसले से अरमान के उड़े होश, अभीर ने तोड़ा अपनी ही बहन का घर

YRKKH 19 December Episode Spoiler: आज के एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है. पूरी कहानी अरमान और अभीरा के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती दिखेगी. वहीं, अभीर खुद ही अपनी बहन का घर तुड़वाने की कोशिश करेगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 19, 2024, 08:54 PM IST
    • अभीरा देगी अरमान को झटका
    • गोयनका हाउस जाएगा अरमान
YRKKH 19 Dec Twist: अभीरा के फैसले से अरमान के उड़े होश, अभीर ने तोड़ा अपनी ही बहन का घर

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 19 December Episode Spoiler: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के पिछले एपिसोड में कावेरी दादी-सा और मनीष गोयएनका के बीच जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला. अब गुरुवार के एपिसोड की शुरुआत होगी उस सीन के साथ जब संजय अपनी बातों से कावेरी को भड़का रहा होगा. आज अभीरा के लिए रूही का बर्ताव काफी बदला हुई नजर आएगा. वहीं, माधव भी अपनी मां को गलत ठहराएगा. हालांकि, इस पूरे हंगामे के बीच स्वर्णा, अरमान का साथ देगी और अभीरा को तलाक न लेने की सलाह देगी.

तलाक के पेपर्स पर साइन करेगी अभीरा

19 दिसंबर, गुरुवार के एपिसोड में आगे दिखाया जाएगा कि अभीर भी अभीरा के सामने अरमान के खिलाफ बोलेगा और आखिरकार अभीर अपनी चाल में कामयाब भी हो जाएगा. अभीरा तलाक पेपर्स पर साइन कर देगी, उसे लगेगा कि अरमान के साथ उसका रिश्ता अब नहीं चल पाएगा. इसके बाद वह तलाक के पेपर्स लेकर गुस्से में पौद्दार हाउस पहुंच जाएगी और अरमान को पेपर्स थमा देगी.

अरमान के पैरों तले खिसकेगी जमीन

अरमान जैसे ही तलाक के पेपर्स देखेगा उसके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. वह यह देखकर हैरान रह जाएगा कि अभीरा पहले ही इन पर साइन कर चुकी है. अरमान इस बात पर यकीन ही नहीं कर पाता कि अभीरा कैसे हालातों के सामने इतनी जल्दी हार मान ली है.

अभीरा से बात करने जाएगा अरमान

आगे दिखाया जाएगा कि अभीरा गुस्से में बहुत सारी मिर्च वाला खा लेगी. वह अरमान भी किसी तरह आधी रात को गिरते-पड़ते गोयनका हाउस पहुंच जाएगा. वह अभीरा से बात करने के लिए आया होगा. इसेक बाद प्रीकैप में दिखाया जाएगा कि दादी-सा, अरमान से कहेंगी कि वो या तो 8 दिनों के अंदर अभीरा को लेकर आ जाए या फिर इन तलाके पेपर्स पर उसे भी साइन कर देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Mera Balam Thanedar Going To Off Air: शो पर लगने जा रहा है ताला, इस वजह से लेना पड़ा बंद करने का फैसला!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़