स्वरा भास्कर ने राहुल गांधी से मिलाया हाथ, 'भारत जोड़ो यात्रा' में आईं नजर

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में बारत जोड़ो यात्रा उज्जैन पहुंच गई है. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी इस यात्रा में कदम से कदम मिलाने पहुंची.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 1, 2022, 11:59 AM IST
  • स्वरा भास्कर पहुंची उज्जैन
  • राहुल गांधी संग आईं नजर
स्वरा भास्कर ने राहुल गांधी से मिलाया हाथ, 'भारत जोड़ो यात्रा' में आईं नजर

नई दिल्ली: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' से अब स्वरा भास्कर भी जुड़ गई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हुए देखा गया. स्वरा भास्कर जहां सफेद रंग के सूट में यात्रा करती हुई दिखाई दीं. साथ ही वो राहुल गांधी संग अहम चर्चा करती हुई भी दिखाई दे रही थीं. स्वरा भास्कर हमेशा से ही अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती रही हैं.

इंदौर पहुंची यात्रा

कांग्रेस नेता सत्यनारायण पटेले ने इंदौर एयरपोर्ट से स्वरा भास्कर को पिक किया. ऐसे में ट्वीट कर लिखते हैं कि देश की एकता, समानता और सम्मान की लड़ाी लड़ने के लिए राहुल गांधी जी का साथ देने आज स्वरा भास्कर इंदौर पहुंचीं. बता दें कि बुधवार को स्वरा भास्कर इंदौर पहुंचीं. आज सुबह ध्वजारोहण के साथ वो भारत जोड़ा यात्रा मे शामिल हुईं.

उज्जैन से शुरू हुई यात्रा

एक दिन के ब्रेक के बाद भारत जोड़ा यात्रा गुरुवार को उज्जैन से शुरू हुई. ऐसे में यात्रा धीरे-धीरे मध्य प्रदेश के आखिरी जिला मालवा तक जा पहुंची. इस यात्रा में सिर्फ स्वरा भास्कर ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू भी शामिल हुई.

बॉलीवुड के दिग्गज हुए हैं शामिल

स्वरा भास्कर से पहले पूजा भट्ट, सुशांत सिंह, रश्मि देसाई और अमोल पालेकर बी उनकी इस यात्रा में शामिल हो चुके हैं. बता दें कि आज यात्रा सुबह 6 बजे के करीब आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के पास से शुरू हुई. दोपहर बाद घाटिया बस स्टैंड से यात्रा शुरू होगी और रात को झालरा गांव में रुकेगी.

ये भी पढ़ें: शोएब मलिक के साथ अफेयर पर पाक एक्ट्रेस ने खोला राज, सानिया मिर्जा को लेकर कही बड़ी बात

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़