सुनील शेट्टी ने बताई फिल्मों के फ्लॉप होने की वजह, बोले- 'लोग कचड़े के लिए...'

हाल ही में मीडिया से हुई बातचीत के दौरान सुनील शेट्टी ने हिंदी फिल्मों को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि दर्शक अब कूड़े के लिए अपनी मेहनत की कमाई खर्च नहीं करेगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 12, 2023, 09:49 AM IST
  • सुनील शेट्टी ने दिया बड़ा बयान
  • हिंदी फिल्मों को बताया बेकार
सुनील शेट्टी ने बताई फिल्मों के फ्लॉप होने की वजह, बोले- 'लोग कचड़े के लिए...'

नई दिल्ली: कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान सुनील शेट्टी ने उनसे 'बायकॉट ट्रेंड' से छुटकारा दिलाने में मदद मांगी थी. इसके बाद से एक्टर को लेकर काफी चर्चा हो रही है. सुनील शेट्टी 90 के दशक के सुपरहिट एक्टर रहे हैं. हाल ही में सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड फिल्मों की असफलता पर बात की. एक्टर ने कहा कि मानना है कि आज के दौर में दर्शक फिल्मों के नाम पर कचरे के लिए भुगतान करने को तैयार नहीं है.

'मैंने गलतियां की हैं'

मीडिया से बातचीत के दौरान सुनील शेट्टी ने कहा कि दर्शक अब कूड़े के लिए खर्च नहीं करना चाहते और यही वजह है कि बॉलीवुड इस दौर से गुजर रहा है. एक्टरने बताया कि उनके बच्चे पूछते हैं कि उन्होंने फिल्में करना बंद क्यों कर दिया? इस पर वह जवाब देते हैं कि उन्होंने काफी गलतियां की हैं और दर्शक अब उस कचरे के लिए भुगतान करने के लिए तैयार नहीं हैं.

बॉलीवुड में हो बदलाव

सुनील शेट्टी ने कहा कि बॉलीवुड को यह समझने की जरूरत है कि अर्थशास्त्र कैसे काम करता है. मेकर्स फिल्म को बेहतर बनाने के लिए सेलेब्रिटी की फीस पर बजट के आधे से ज्यादा खर्च करने को रेडी नहीं हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Suniel Shetty (@suniel.shetty)

एक्टर ने कहा कि 90 के दशक और वर्तमान हालातों के बीच काफी अंतर आ गया है. पहले सितारों को इस तरह से जज नहीं किया जाता था, जैसे आज किया जाता है.

'हेरा फेरी 3' में दिखेंगे सुनील

सुनील शेट्टी ने बताया कि उनकी पहली फिल्म 'आरजू' बंद हो गई थी, लेकिन, एक्शन में अच्छे होने के कारण उन्होंने दूसरी फिल्में साइन की. अगर उनके साथ आज के दौर में  ऐसा होता तो वह बर्बाद हो जाते. सोशल मीडिया पर इसे लेकर प्रतिक्रिया होती. बता दें कि सुनील शेट्टी आखिरी बार वेब सीरीज 'धारावी बैंक' में नजर आए. जल्द ही वह 'हेरा फेरी 3' में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- यूट्यूब वीडियो ने मिथिला पालकर की बदली थी किस्मत, अपने दम पर इंड्रस्टी में बनाई पहचान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़