नई दिल्ली: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज संगीतकार इलैयाराजा ने अपने बेहतरीन म्यूजिक से दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीता है. हालांकि, इस बार इलैयाराजा अपने एक विवाद के कारण चर्चा में आ गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्होनें सन पिक्चर्स को कानूनी नोटिस भेजा है. ये नोटिस उन्होंने आगामी फिल्म 'कुली' की वजह से भेजा है. बताया जा रहा है कि फिल्म में इलैयाराजा का म्यूजिक बिना उनकी अनुमति के इस्तेमाल किया गया है और इसी के चलते अब उन्होंने कानून का दरवाजा खटखटाया है.
इलैयाराजा ने भेजा कानूनी नोटिस
बता दें कि हाल ही में प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'कुली' का टीजर जारी किया है. लोकेश कनकराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत को देखा जा रहा है. अब कहा जा रहा है कि इस टीजर में इलैयाराजा के म्यूजिक का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके बाद से ही उन्होंने फिल्म के मेकर्स को इस पर कानूनी नोटिस भेज दिया.
इलैयाराजा ने रखी 2 शर्तें
बताया जा रहा है कि इलैयाराजा ने नोटिस जारी करते हुए सन पिक्चर्स को दो विकल्प भी दिए हैं. उनका कहना है कि मेकर्स या तो टीजर से उनका म्यूजिक हटाएं या फिर आधिकारिक तौर पर उनसे इस संगीत को रखने के लिए अनुमति लें. टीजर में उनके गीत 'वा वा पक्कम वा' का संगीत लिया है. हालांकि, अब इस पर मेकर्स और सन पिक्चर्स की क्या प्रतिक्रिया रहेगी इसका खुलासा को वक्त के साथ ही हो पाएगा.
2025 में आएगी फिल्म
गौरतलब है कि सुपरस्टार रजनीकांत की 'कुली' एक एक्शन पैक्ड फिल्म है. इसे अगले साल, यानी जनवरी, 2025 में रिलीज किए जाने की तैयारी की जा रही है. फिल्म में रजनीकांत के साथ एक्ट्रेस श्रुति हासन को भी लीड रोल में देखा जाने वाला है. अब चाहने वाले दोनों ही कलाकारों को एक नए अंदाज में देखने के लिए बेताब हैं.
ये भी पढ़ें- Anupamaa Upcoming Twist: अनुज टालेगा श्रुति से शादी की तारीख, अनुपमा संग बिताएगा खूबसूरत पल