Filmfare Award: 67वें फिल्मफेयर पुरस्कारों में इन दो फिल्मों का दबदबा, ये एक्ट्रेस हैं पहली पसंद

Filmfare Award: अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘शेरशाह’ और रणबीर सिंह की फिल्म ‘83’ को 67वें फिल्मफेयर पुरस्कारों में सबसे ज्यादा नामांकन मिले हैं . आयोजकों ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ‘शेरशाह’ फिल्म को 19 और ‘83‘ फिल्म को 15 नामांकन मिले हैं .

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 21, 2022, 11:31 PM IST
  • इन गायकों को मिले सबसे ज्यादा अंक
  • कहानी के लिए इन किरदारों का नाम
Filmfare Award: 67वें फिल्मफेयर पुरस्कारों में इन दो फिल्मों का दबदबा, ये एक्ट्रेस हैं पहली पसंद

नई दिल्ली: अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘शेरशाह’ और रणबीर सिंह की फिल्म ‘83’ को 67वें फिल्मफेयर पुरस्कारों में सबसे ज्यादा नामांकन मिले हैं . आयोजकों ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ‘शेरशाह’ फिल्म को 19 और ‘83‘ फिल्म को 15 नामांकन मिले हैं .

फिर इन फिल्मों का दिखा जलवा
इसके बाद विक्की कौशल की फिल्म ‘सरदार उधम’ को 13 और तापसू पन्नू की ‘रश्मि रॉकेट’ को 11 नामांकन हासिल हुए हैं . ‘शेरशाह’, ‘83‘ और ‘सरदार उधम’ के साथ-साथ ‘रामप्रसाद की तेरहवी’ सर्वश्रेष्ठ फिल्म के शीर्ष पुरस्कार के लिए दौड़ में हैं . ‘रामप्रसाद की तेरहवीं’ का निर्देशन वरिष्ठ अभिनेत्री सीमा पाहवा ने किया है और इस फिल्म के जरिये उन्होंने निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा है .

इन डायरेक्टर्स में होगी लड़ाई
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणी में, मुकाबला कबीर खान (‘83’), सुजीत सरकार (‘सरदार उधम’), विष्णुवर्धन (‘शेरशाह’), आकर्ष खुराना (‘रश्मि रॉकेट’) और पाहवा के बीच होगा . सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में मल्होत्रा, सिंह, कौशल और धनुष के बीच मुकाबला होगा . धनुष को आनंद एल. राय की ‘अतरंगी रे’ के लिए नामांकन मिला है .

बेस्ट एक्ट्रेस की रेस में ये आगे
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में पन्नू के साथ-साथ ‘थलाइवी’ के लिए कंगना रनौत को, ‘शेरशाह’ के लिए कियारा आडवाणी को, ‘मिमी’ के लिए कृति सेनन को, ‘संदीप और पिंकी फरार’ के लिए परिणीति चोपड़ा को और ‘शेरनी’ के लिए विद्या बालन को नामांकन मिला है . पाहवा ने सर्वश्रेष्ठ कहानी के लिए तीसरा नामांकन हासिल किया है .

 इस श्रेणी में उनके अलावा ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ के लिए अभिषेक कपूर, सुप्रतीक सेन और तुषार परांजपे को, ‘संदीप और पिंकी फरार’ के लिए दिवाकर बनर्जी और वरुण ग्रोवर को, ‘हसीन दिलरुबा’ के लिए कनिका ढिल्लो को और ‘रश्मि रॉकेट’ के लिए नंदा पेरियासामी को नामांकन मिला है .

बनर्जी और ग्रोवर को सर्वश्रेष्ठ पटकथा के लिए भी नामांकन मिला है . उनके साथ ही ‘शेरनी’ के लिए आस्था टीकू, ‘रश्मि रॉकेट’ के लिए अनिरुद्ध गुहा, ‘83’ के लिए खान, संजय पूरन सिंह चौहान और वासन बाला, ‘शेरशाह’ के लिए संदीप श्रीवास्तव को और शुभेंदु भट्टाचार्य और रितेश शाह को ‘सरदार उधम’ के लिए नामांकन हासिल हुआ है .

पंकज त्रिपाठी का प्रभाव
पंकज त्रिपाठी को ‘83’ और ‘मिमी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए दो नामांकन प्राप्त हुए हैं . सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री की श्रेणी में कीर्ति कुल्हारी (‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’), कोंकणा सेन शर्मा (‘रामप्रसाद की तेरहवीं), मेघना मलिक (‘साइना’), नीना गुप्ता (‘संदीप और पिंकी फरार’) और साईं ताम्हनकर (‘मिमी’) को नामांकन मिला है .

एआर रहमान को सर्वश्रेष्ठ संगीत एल्बम (‘मिमी’ और ‘अतरंगी रे’) के लिए दो नामकांन हासिल हुए हैं . उनके अलावा अमाल मलिक (‘साइना’), अमित त्रिवेदी (‘हसीन दिलरुबा’), सचिन-जिगर (‘चंडीगढ़ करे आशिकी’) समेत अन्य को भी नामांकन मिला है . सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक की श्रेणी में गायक अरिजीत सिंह को ‘83’ के ‘लहरा दो’ और ‘अतरंगी रे’ के ‘रेत ज़रा सी’ के लिए दो नामांकन मिले हैं .

इसे भी पढ़ेंः चिरंजीवी की 'भोला शंकर' फिल्म की रिलीज डेट का हुआ खुलासा, जानें डिटेल्स

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़