Shraddha Arya And Rahul Nagal Blessed with Twins: 'कुंडली भाग्य' फेम टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या के घर खुशियां ने दस्तक दे दी है. एक्ट्रेस और पति रहुल नागल जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स बन गए हैं. श्रद्धा ने यह खुशखबरी खुद अपने सभी चाहने वालों के साथ शेयर की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह अपने दोनों बच्चों के साथ नजर आ रही हैं.
श्रद्धा आर्या ने दिखाई बच्चों की झलक
वीडियो के जरिए श्रद्धा ने बताया कि उन्होंने 29 नवंबर, 2024 को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. यहां एक्ट्रेस के पीछे ब्लू और पिंक बलून लगे दिख रहे हैं, जिनके जरिए बताया गया है कि श्रद्धा ने एक बेटे और बेटी को जन्म दिया है.
एक्ट्रेस यहां अपने दोनों बच्चों को गोद में लेकर बैठी हुई हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'दो नन्हे-मुन्नों ने हमारा परिवार पूरा कर दिया. हमारे लिए यह डबल खुशी का मौका है.'
मशहूर हस्तियों ने दी शुभकामनाएं
अब श्रद्धा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगा है. फैंस के साथ-साथ मशहूर हस्तियों ने भी उन्हें ढेरों शुभकामनाएं देनी शुरू कर दी है. एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने लिखा, 'बहुत क्यूट... नए पेरेंट्स को बहुत बधाई. दोनों फरिश्तों को बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद.' इनके अलावा अनीशा हिन्दुजा, अदरीजा रॉय, संजय गगनानी, स्वाती कपूर और कृष्णा मुखर्जी ने भी एक्ट्रेस को शुभकामनाएं दी हैं.
2021 में हुई थी श्रद्धा की शादी
गौरतलब है कि श्रद्धा आर्या ने 2021 में राहुल नागल संग शादी की थी. इसके बाद उन्होंने सितंबर, 2024 में ऐलान किया वह जल्द ही पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. श्रद्धा ने अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को पूरी तरह एन्जॉय करने के लिए और अपना पूरा ध्यान रखने के लिए सुपरहिट शो 'कुंडली भाग्य' को भी अलविदा कह दिया था. बता दें कि इस शो के साथ वह पिछले 7 सालों से जुड़ी हुई थीं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.