देवशयनी एकादशी पर करें '1 रुपए' का ये उपाय, बरसेगी भगवान विष्णु की कृपा

Devshayani Ekadashi 2023 Date: देवशयनी एकादशी को साल भर की एकादशी में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. माना जाता है कि देवशयनी एकादशी के दिन से ही भगवान विष्णु जी निद्राकाल शुरू हो जाता है, जिससे सारे शुभ कार्य पर विराम लगा दिया जाता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 23, 2023, 06:36 PM IST
  • इस साल 29 जून को है देवशयनी एकादशी
  • 4 माह तक योग निद्रा में रहेंगे भगवान विष्णु
देवशयनी एकादशी पर करें '1 रुपए' का ये उपाय,  बरसेगी भगवान विष्णु की कृपा

नई दिल्ली: आषाढ़ मास की एकादशी देवशयनी एकादशी कहलाती है. इस साल 2023 में यह 29 जून 2023, गुरुवार को पड़ेगी. वैसे तो भक्त साल भर भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए  एकादशी व्रत करते ही हैं, लेकिन देवशयनी एकादशी को साल भर की एकादशी में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. माना जाता है कि देवशयनी एकादशी के दिन से ही भगवान विष्णु जी निद्राकाल शुरू हो जाता है, जिससे सारे शुभ कार्य पर विराम लगा दिया जाता है. यह विराम 4 महीने का होता है और फिर चार महीने के बाद कार्तिक मास की पूर्णिमा को देवउठनी एकादशी पर विष्णु जी योग निद्रा से उठते हैं.     

देवशयनी एकादशी तिथि 
आषाढ़ शुक्ल देवशयनी एकादशी  की शुरु  -  सुबह 03 बजकर 18 मिनट   (29 जून 2023)
आषाढ़ शुक्ल देवशयनी एकादशी तिथि का अंत -   सुबह 02 बजकर 42 मिनट  (30 जून 2023)

देवशयनी एकादशी  कैसे करे पूजा - पाठ
देवशयनी एकादशी के दिन सुबह समय से उठकर सबसे पहले विष्णु जी को  प्रणाम करें. इसके बाद  मन मे 'ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप करें. फिर जल में गंगाजल डालकर नहाएं और व्रत शुरु करें साथ ही पीले वस्त्र पहने. इसके बाद एक साफ चौकी पर पीला कपड़ा बिछायें और भगवान विष्णु को स्थापित करें. पूजा में फल, फूल, दूध, दही, पंचामृत रखे और भगवान विष्णु की आरती करे. दिन भर व्रत करे और शाम को एक बार फिर से विष्णु जी की पूजा कर आरती करें. साथ ही विष्णु कथा भी सुनें. इस दौरान भगवान को पीली चीजो का भोग लगाएं. फिर फलाहार करें.

विष्णु जी की कृपा दृष्टि के लिए करे ये उपाय
घर में यदि सुख शांति चाहते हैं तो इस दिन विष्णु जी को दक्षिणावर्ती शंख से जल भेंट करें. इससे भगवान विष्णु व मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद मिलता है. देवशयनी एकादशी के दिन नहाकर साफ कपड़े पहनकर फिर तुलसी का पूजन करें. इससे आपके निजी जीवन में मिठास बनी रहेगी. इस दिन पूजा के समय एक रुपए का सिक्का भगवान विष्णु की फोटो के पास रख दें. इससे विष्णु जी के साथ आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और घर में कभी धन की कमी नहीं होगी.  

देवशयनी एकादशी के दिन पूजा करके विष्णु जी का केसर का दूध भेंट करें. इससे जीवन की सभी परेशानियां दूर होगी. अगर आपकी मन पसंद शादी में रूकावट आ रही हैं तो इस दिन नहाकर भगवान विष्णु की कृपा ले और आसन पर बैठ जाएं. फिर विष्णु जी के मंत्र  'ऊँ नमो भगवते नारायणाय.' का 11 बार जप करें.

Disclaimer: यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से एकत्रित की गई है अधिक जानकारी हेतु हमारे ज्योतिषाचार्य को Zee news live पर रोज देखें. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़