America News: व्हाइट हाउस ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मस्क को किसी भी सरकारी फैसला लेने का कोई औपचारिक अधिकार नहीं दिया गया है. हालांकि, मस्क सिर्फ प्रेसिडेंट को सलाह देने और उनके निर्देशों को कनवे करने का काम कर सकते हैं.
Trending Photos
Elon Musk News: टेस्ला सीईओ एलन मस्क हाल दिनों में काफी चर्चाओं में हैं. उन्हें लेकर मीडिया में कई रिपोर्ट्स आई हैं. इनमें दावा किया गया है कि डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने के बाद से मस्क को जरूरत से ज्यादा ताकत मिल गई है. वो अपने हिसाब से जो फैसला लेना चाहे ले सकते हैं. इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर तो उन्हें कई यूजर्स ने 'प्रेसिडेंट मस्क' के खिताब से भी नवाजा दिया. ऐसी अफवाहों के बीच व्हाइट हाउस ने मस्क को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
व्हाइट हाउस ने सोमवार (17 फरवरी) को एक अदालती दस्तावेज में साफ किया कि मस्क को किसी भी सरकारी फैसला लेने का कोई औपचारिक अधिकार नहीं दिया गया है. अब ऐसे में सवाल उठता अगर उनके पास कोई ताकत नहीं है तो फिर वो क्या करेंगे? दरअसल, इन दस्तावेजों में व्हाइट हाउस प्रशासन के द्वारा यह बताया गया है कि मस्क सिर्फ राष्ट्रपति को सलाह देने और उनके निर्देशों को कनवे करने का काम कर सकते हैं.
मस्क को कोई भी फैसला लेने का अधिकार नहीं: व्हाइट हाउस
व्हाइट हाउस एडमिनिस्ट्रेशन दफ्तर के डाइरेक्टर जोशुआ फिशर द्वारा दायर किए गए दस्तावेज़ में कहा गया कि मस्क व्हाइट हाउस के एक गैर-करियर विशेष सरकारी कर्मचारी (Special Government Employee) और राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार (Senior Advisor to the President) हैं.
दस्तावेज़ में आगे कहा गया, 'दीगर सीनियर व्हाइट हाउस सलाहकारों की तरह, मस्क के पास कोई औपचारिक या वास्तविक सरकारी फैसला लेने का अधिकार नहीं है. वह सिर्फ राष्ट्रपति को सलाह दे सकते हैं और उनके निर्देशों को कनवे कर सकते हैं.'
इसके अलावा, फिशर ने यह भी साफ किया कि यूएस डॉज (DOGE) सर्विस प्रेसिडेंट दफ्तर के अंतर्गत आती है, लेकिन यह व्हाइट हाउस दफ्तर से अलग है. उन्होंने कहा, 'मस्क व्हाइट हाउस दफ्तर के कर्मचारी हैं, न कि यूएस डॉज सर्विस या इसकी अस्थायी संगठनात्मक यूनिट के.'
मस्क के खिलाफ 14 राज्यों में मुकदमे दर्ज
दरअसल, न्यू मैक्सिको समेत अमेरिका के 14 राज्यों में मस्क के खिलाफ मुकदमे दायर किए गए हैं, जिसके जवाब में व्हाइट हाउस ने यह स्पष्टीकरण दिया है. इस बीच, अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क का एक साझा इंटरव्यू मंगलवार (18 फरवरी) को प्रसारित होने वाला है. एक छोटे टीज़र में ट्रंप ने मस्क के व्हाइट हाउस चलाने के दावों पर कटाक्ष किया.
टीज़र में ट्रंप कहते नजर आए, 'मुझे लगता है कि इतिहास में किसी को भी मुझसे ज्यादा नकारात्मक प्रचार नहीं मिला... लेकिन एलन, तुम जानते हो, मैंने क्या सीखा? लोग बहुत समझदार होते हैं, वे सब समझते हैं.' इस पर मस्क ने जवाब दिया, 'हां, वे यकीनन समझते हैं.'