ओसामा बिन लादेन को मारने वाली टीम को ओबामा ने क्यों गिफ्ट किया था इंचटेप? दिलचस्प है ये कहानी
Advertisement
trendingNow12651570

ओसामा बिन लादेन को मारने वाली टीम को ओबामा ने क्यों गिफ्ट किया था इंचटेप? दिलचस्प है ये कहानी

US News: कोई कितना बड़ा तीस मार खां हो, तुर्रम खां हो और चाहे ओसामा बिन लादेन ही क्यों न हो? वक्त खराब हो तो काम लगने में देर नहीं लगती. बात दुनिया के सबसे मोस्ट वांटेड आतंकवादी ओसामा को निपटाने वाली नेवी सील कमांडो की टीम की जिसे तत्कालीन राष्ट्रपति ओबामा ने एक इंच टेप गिफ्ट किया था. 

ओसामा बिन लादेन को मारने वाली टीम को ओबामा ने क्यों गिफ्ट किया था इंचटेप? दिलचस्प है ये कहानी

Osama Bin Laden killing: प्रशासनिक अधिकारी, फौजी, पत्रकार या पूर्व राष्ट्रपति सब अपने पेट में एक से बढ़कर एक राज छिपाए-दबाए बैठे हैं. यूं तो चलन है कि जिम्मेदार पद पर बैठे लोग कार्यकाल के दौरान या ऑपरेशन पूरा होने तक अपना मुंह सिले बैठे रहते हैं. इस तरह वो वर्क प्लेस कोड ऑफ कंटक्ट का पालन करते हैं. लेकिन यही लोग रिटायरमेंट के बाद अपनी आत्मकथा और ब्लॉग में ऐसे-ऐसे धमाके करते हैं कि दुनियाभर के लोग भौचक्के रह जाते हैं.

इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाइट हाउस स्थिति कक्ष में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी प्रमुख राष्ट्रीय सुरक्षा टीम ने पाकिस्तान में अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के ठिकाने पर ऑपरेशन ऐबटाबाद की लाइव वीडियो फीड देखी थी. हालांकि उस फीड में ऑडियो नहीं था और ओसामा बिन लादेन को मारने वाली नेवी सील कमांडो की टीम को ओबामा ने एक इंची टेप (Inch tape) गिफ्ट किया था.

बॉब वुडवर्ड का दावा

'द वाशिंगटन पोस्ट' की रिपोर्ट के मुताबिक मशहूर लेखक और पत्रकार बॉब वुडवर्ड ने सबूतों के साथ दावा किया कि ओसामा बिन लादेन को जिस रात पाकिस्तान में निपटाया गया था, उस समय 'व्हाइट हाउस' के सिचुएशन रूम में,  प्रेसिडेंट बराक ओबामा और उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम ने एक साथ वो वीडियो फीड देखी थी जिसमें 2 मई को ओसामा की किलिंग से जुड़े सीक्रेट अमेरिकी ऑपरेशन के तमाम अनसुने पहलुओं के बारे में बताया गया था.

जब नापी गई लादेन की लंबाई

वुडवर्ड ने ये भी लिखा कि कैसे नेवी सील द्वारा लादेन को मार गिराए जाने के बाद उसकी लंबाई मापी गई थी. दरअसल जब बिन लादेन की लाश रखी गई थी, तो नेवी सील में से एक कमांडो को उसकी हाइट की तुलना करने के लिए उसके बगल में लेटने के लिए कहा गया था. 

वुडवर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक वो सील कमांडो 6 फीट लंबा था. ओबामा को ऑपरेशन के कामयाब होने की खबर देने के बाद, ओबामा ने अपने सलाहकारों की ओर रुख किया और कहा,  'हमने इस ऑपरेशन के लिए 60 मिलियन अमेरिकी डॉलर का हेलीकॉप्टर दांव पर लगा दिया. क्या हम इंच टेप खरीदने का जोखिम नहीं उठा सकते? 

वुडवर्ड ने लिखते हैं कि अबू अहमद अल-कुवैती (एक पाकिस्तानी कोड नेम) जिसे अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने बिन लादेन के मुख्य संदेशवाहक के रूप में ट्रेस किया. उस लीड को कई बार क्रॉस चेक यानी वेरिफाई किया. उसी दौरान उसकी एक पुराने दोस्त के हुई टेलीफोनिक बातचीत रिकॉर्ड हुई इस तरह अमेरिकी खुफिया एजेंसियों और नेवी सील कमांडोज ने ओसामा का उसी बिल में काम तमाम कर दिया जो एबटाबाद की तीन मंजिला इमारत की आड़ में छिपकर जिंदगी के बाकी दिन काट रहा था.

ओबामा ने गिफ्ट किया था ‘इंचटेप’

आतंकी ओसामा बिन लादेन के बारे जाने के बाद उसक शरीर को मापने और ये सुनिश्चित करने के लिए कि ओसामा बिन लादेन को ही मारा गया है, ये वेरिफाई करने के लिए उसके शरीर को मापना जरूरी था. जिसके बाद ओबामा ने पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन को मारने वाली ज्वाइंट स्पेशल ऑपरेशंस कमांड के सील प्रभारी वाइस-एडमिरल बिल मैकरेवेन को एक मापने वाला टेप गिफ्ट किया था. 

ये भी पढ़ें- Osama bin Laden: बिन लादेन के अंतिम पलों के वो राज जो बराक ओबामा की किताब से खुले

'अ प्रॉमिस्ड लैंड' 

इस ऑपरेशन का जिक्र तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने भी अपनी बॉयोग्राफी 'अ प्रॉमिस्ड लैंड' में भी किया था. ओबामा ने तब अपनी बॉयोग्राफी में लिखा, 'अमेरिका में हुए 9/11 की 9वीं बरसी से ठीक एक दिन पहले CIA के डायरेक्टर लियोन पनेटा और नंबर टू माइक मॉरेल ने उनसे मुलाकात के लिए अप्वाइन्टमेंट मांगा तो मैंने फौरन बुलाया. मीटिंग में लियोन ने कहा- 'मिस्टर प्रेसिंडेंट, ओसामा बिन लादेन के बारे में हमें बहुत शुरुआती जानकारी मिली है. इसके बाद व्हाइट हॉउस में इस ऑपरेशन का ताना बाना बुना गया था.' 

ये भी पढ़ें- बिक जाएंगे या नीलाम होंगे PAK के सारे एटम बम, छाती ठोककर कह रहे पाकिस्तानियों की बातों में दम तो है

TAGS

Trending news