Kerem Shalom: चारों तरफ बरस रहे बम, राफा की वो 'राह' जिससे सेफ पैसेज देने को राजी हुआ इजरायल
Advertisement
trendingNow12237606

Kerem Shalom: चारों तरफ बरस रहे बम, राफा की वो 'राह' जिससे सेफ पैसेज देने को राजी हुआ इजरायल

Israel-Hamas War: इजराल ने मगंलावर तड़के राफा कई हवाई हमले किए. फिलिस्तीनी सिविल डिफेंस के मुताबिक हमलों में कई फिलिस्तीनी मारे गए. 

Kerem Shalom: चारों तरफ बरस रहे बम, राफा की वो 'राह' जिससे सेफ पैसेज देने को राजी हुआ इजरायल

Israel-Hamas War News: इजरायल ने आखिरकार राफा शहर पर हमला कर ही दिया. स्थानीय समयानुसार मंगलवार तड़के इजरायल ने राफा पर कई एयर स्ट्राइक कीं.  सीएनएन के मुताबिक फिलिस्तीनी सिविल डिफेंस ने एक बयान में कहा कि हवाई हमलों में कई लोग मारे गए व घायल हुए. हालांकि इस बीच इजरायल केरेम शालोम क्रॉसिंग (Kerem Shalom Crossing ) को 'मानवीय सहायता के लिए खुला' रखने पर सहमत हो गया है.

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से कहा कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि इजरायल और गाजा के बीच केरेम शालोम क्रॉसिंग मानवीय सहायता के लिए खुला रहे. रॉयटर्स के मुताबिक व्हाइट हाउस ने अपने एक बयान में यह जानकारी दी.

क्या है केरेम शालोम क्रॉसिंग
केरेम शालोम दो बॉर्डर जंक्शन पर स्थित एक बॉर्डर क्रॉसिंग है. इन दो बॉर्डर जंक्शन में पहला गाजा पट्टी और इजरायल के बीच है और दूसरा गाजा पट्टी और मिस्र के बीच है.  केरेम शालोम क्रॉसिंग का इस्तेमाल इजरायल या मिस्र से गाजा पट्टी तक माल ले जाने वाले ट्रकों द्वारा किया जाता है. यह क्रॉसिंग गाजा के सुदूर दक्षिण में राफा के पूर्वी किनारों से लगभग 3 किलोमीटर दूर है.

इससे पहले हमास ने सोमवार को कहा कि उसने इजराइल के साथ पिछले सात महीने से जारी युद्ध को रोकने के लिये मिस्र और कतर की ओर से पेश किये गए संघर्ष-विराम प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है.

हमास के बयान के मुताबिक उसके सर्वोच्च नेता इस्माइल हानिया ने कतर के प्रधानमंत्री और मिस्र के खुफिया मामलों के मंत्री को फोन पर यह जानकारी दी. बता दें कतर और मिस्र इजरायल और हमास के बीच महीनों से जारी बातचीत में मध्यस्थता कर रहे हैं.

इजरायल समझौते पर कही ये बात
इज़रायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि संघर्ष विराम प्रस्ताव इज़रायल की मांगों के अनुरूप नहीं है, लेकिन इजरायल एक समझौते पर पहुंचने की कोशिश करने के लिए वार्ताकारों से मिलने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भेजेगा.

हालांकि नेतन्याहू के कार्यालय ने एक बयान में यह भी कहा कि उनके युद्ध मंत्रिमंडल ने राफा में एक ऑपरेशन जारी रखने की मंजूरी दे दी है.

Trending news