Weather Report : सर्दी के सीजन में सबसे ठंडी रात, पारा माइनस 44.4 डिग्री सेल्सियस, मरते-मरते बचे लोग!
Advertisement
trendingNow12619816

Weather Report : सर्दी के सीजन में सबसे ठंडी रात, पारा माइनस 44.4 डिग्री सेल्सियस, मरते-मरते बचे लोग!

Delhi NCR Weather: दिल्ली में जाते जाते प्रचंड ठंड के लौटने की भविष्यवाणी की गई तो लोग अपना अपना स्वेटर वापस अलमारी से निकालने लगे. इसी बीच दिल्ली से करीब 3K किलोमीटर दूर पारा -44.4 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया तो हाहाकार मच गया. 

Weather Report : सर्दी के सीजन में सबसे ठंडी रात, पारा माइनस 44.4 डिग्री सेल्सियस, मरते-मरते बचे लोग!

Weather forecast: दिल्ली वाले ठंड लौटने यानी मौसम के यू टर्न की बात सुनकर परेशान हैं. इससे इतर लद्धाख से कुछ दूर जब पारा माइनस 44.5 डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया तो न सिर्फ एक शहर बल्कि मानो पूरा देश जम गया. यहां बात पश्चिमी मंगोलिया के जावखान प्रांत के प्रशासनिक उपखंड ओटगोन सोम में शनिवार से रविवार की रात के दौरान तापमान शून्य से 44.4 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया. देश की राष्ट्रीय मौसम विज्ञान और पर्यावरण निगरानी एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी. मौसम निगरानी एजेंसी ने एक बयान में कहा कि सर्दियों के इस सीजन में मंगोलिया में यह अब तक का सबसे ठंडा तापमान है. एजेंसी ने पूर्वानुमान लगाया है कि मंगोलिया के अधिकांश हिस्सों में सर्दियों के दौरान दीर्घकालिक औसत से अधिक ठंड पड़ेगी.

हाड़ नहीं कंपा रही शरीर जमा दे रही सर्दी

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, वीकेंड में देश के मौसम अधिकारियों ने लोगों को आने वाले दिनों में अत्यधिक ठंड के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी थी.

ये भी पढ़ें- 25 लाख सैलरी, रहना-खाना फ्री! रूस से जिंदा लौटे दो पेंटरों की कहानी; सस्पेंस थ्रिलर जितनी फिल्मी

चेतावनी में कहा गया कि शनिवार से रूस के साइबेरिया से आने वाली ठंडी हवा मंगोलिया के बड़े हिस्से में फैल जाएगी, जिससे रात का तापमान शून्य से 40 डिग्री सेल्सियस नीचे जा सकता है. 

पिछले साल मर गए थे 80 लाख जानवर

एजेंसी ने कहा, 'पिछले वर्ष हमारे देश में सबसे कम तापमान 23 जनवरी को पश्चिमी प्रांत जावखान में शून्य से 48.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था.' इसने भविष्यवाणी की कि इस वीकेंड में पश्चिमी क्षेत्रों में भी ऐसी ही स्थिति रहेगी.

देश के अन्य भागों, विशेषकर राष्ट्रीय राजधानी उलान बाटोर में, हाल के दिनों की तुलना में तापमान 10-15 डिग्री कम रहने की संभावना है औक पूरे वीकेंड भारी बर्फबारी की संभावना है.

अपनी सख्त महाद्वीपीय जलवायु के साथ, एशियाई देश में लंबी और कड़ाके की ठंड पड़ती है. तापमान शून्य से 25 डिग्री सेल्सियस नीचे होता है.
पिछली सर्दियों में, देश के लगभग सभी 21 प्रांतों में चरम ठंड की स्थिति थी, साथ ही रिकॉर्ड बर्फबारी भी हुई, जो 1975 के बाद सबसे अधिक थी. देश का लगभग 90 प्रतिशत क्षेत्र 100 सेंटीमीटर मोटी बर्फ से ढका हुआ था, जिसके कारण लगभग आठ मिलियन पशुधन की मृत्यु हो गई. (IANS)

Trending news