कार में हेलीपैड, स्वीमिंग पूल, गोल्फ कोर्स; दुनिया की सबसे लंबी CAR की खासियत जान चौंधिया जाएंगी आंखें
Advertisement
trendingNow12641701

कार में हेलीपैड, स्वीमिंग पूल, गोल्फ कोर्स; दुनिया की सबसे लंबी CAR की खासियत जान चौंधिया जाएंगी आंखें

World’s longest car: अगर हम आपसे कहे कि दुनिया की सबसे बड़ी कार कौन है? तो बहुत कम लोगों को यह जानकारी होगी. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि कार में हेलीपैड, स्वीमिंग पूल, गोल्फ कोर्स भी है तो आप सोच में पड़ जाएंगे लेकिन यह सच है. दुनिया में इस खास कार से जुड़ी जानकारी इतिहास के पन्नों में दर्ज हैं. जानें पूरी कहानी.

कार में हेलीपैड, स्वीमिंग पूल, गोल्फ कोर्स; दुनिया की सबसे लंबी CAR की खासियत जान चौंधिया जाएंगी आंखें

Record-breaking Limousine: आपने आज तक बहुत सी कारें ऐसी देखी होंगी जो बहुत अनोखी हैं. लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि कारों में एक कार के नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है. में दर्ज है. दुनिया की सबसे लंबी कार का नाम है 'लिमोजिन'... जी हां, इसकी खासियत जानकर आपको यकीन नहीं होगा. दरअसल, इस कार में स्विमिंग पूल से लेकर हैलिपेड तक सब कुछ है. 

दुनिया की सबसे लंबी कार में कितने पहिए?
दुनिया की सबसे लंबी कार में 26 पहिया लगे हैं. जो 30.54 मीटर (100 फीट) लंबी है. सु‍पर लिमो को 1986 में कारों को कस्‍टमाइज करने वाले जे ओहरबर्ग ने तैयार किया था. तब इसकी लंबाई 60 फीट थी, इसके बाद इस कार की साइट 60 से बढ़ाकर 100 फीट कर दिया गया है. यानी अब कार 30 मीटर से अध‍िक लंबी यानी कुल 100 मीटर की है. 

कितने लगते हैं इसमें इंजन?
जो दो V8 इंजनों से चलती है. इसमें एक आगे और दूसरा पीछे इंजन लगता है. चौंकाने वाली बात है कि इस कार को दोनों तरफ से चलाया जा सकता है. दुनिया की सबसे लम्‍बी कार को ‘द अमेरिकन ड्रीम’ के नाम से भी जाना जाता है. हाल में कस्‍टमाइजेशन के दौरान इसके बाहरी हिस्‍से, इंटीरियर और इंजन पर दोबारा काम किया गया है. इसके अलावा इसमें मौजूद स्‍वीमिंग पूल, मिनी-गोल्‍फ कोर्स और जकूजी को अपग्रेड किया गया है. अब कार में 26 नए पहिए, एक नया सफ़ेद रंग का काम और एक विस्तारित फ्रेम है, जो इसे अब तक का सबसे लंबे समय तक चलने वाला वाहन बनाता है.

अनोखी लिमो में क्या है खास:-
यह कार अपने आप में एक चलता-फिरता घर है. इसमें वॉटरबेड, मिनी-गोल्‍फ कोर्स और हेलीपैड समेत टीवी, फ्रिज समेत कई तरह की सुविधाएं हैं. इस कार पर बना हैलिपैड 5 हजार पाउंड तक का भार सहन करने में समर्थ है. इस तरह यह एक पॉवरफुल कार है. तभी तो इसे द अमेरिकन ड्रीम कहते हैं. जिसमें खास है:-

डाइविंग बोर्ड के साथ एक स्विमिंग पूल

एक जकूज़ी और बाथटब

एक मिनी-गोल्फ़ कोर्स

एक किंग-साइज़ वॉटरबेड

छोटे हेलीकॉप्टरों के लिए एक कार्यात्मक हेलीपैड

‌इस कार को कहां देखें?
तकनीकी रूप से चलने के बाद भी इसे मोड़ना बहुत ही कठिन काम है. इसकी वजह से यह सिर्फ सीधे ही दौड़ती है. इसके अलावा यह फ्लोरिडा में डेज़रलैंड पार्क ऑरलैंडो के ऑटो म्यूज़ियम में एक म्यूज़ियम डिस्प्ले के रूप में खड़ी रहती है. जहां पर आप सभी इसे देख सकते हैं.

Trending news