US Presidential Election 2024: राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चुनावी दौड़ से हटने का ऐलान करते हुए कहा कमला हैरिस का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए एकजुट होकर ट्रंप को हराने का समय आ गया है.
Trending Photos
Kamala Harris News: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को घोषणा की वह नवंबर होने वाला राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नाम का समर्थन किया.
बाइडेन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज मैं कमला हैरिस को इस साल हमारी पार्टी का उम्मीदवार बनाने के लिए अपना पूरा समर्थन और सहयोग देना चाहता हूं. डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए एकजुट होकर ट्रंप को हराने का समय आ गया है.’
बाइडेन के हैरिस को समर्थन देने के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के लिए उनको उम्मदीवार बनाना तय माना जा रहा है. हालांकि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि दौड़ में कुछ और चेहरे शामिल नहीं है. दरअसल पार्टी के भीतर चार नाम ऐसे माने जा रहे हैं जो उन्हें चुनौती दे सकते हैं. ये चारों अमेरिका के अलग-अलग राज्यों के गर्वनर हैं. बाइडेन के चुनाव लड़ने के फैसले के बाद इनमें से ज्यादातर के जो बयान आए उन्होंने इन अटकलों को हवा दी है कि हैरिस के लिए ड्रेमोक्रेटिक उम्मीदवारी का रास्ता आसान नहीं रहने वाला है.
जानते हैं वो कौन हैं और उन्होंने बाइडेन के ऐलान पर क्या कहा: -
गैविन न्यूजॉम
कैलिफोर्निया के गवर्नर न्यूजॉम चुनाव कैंपेन का प्रमुख हिस्सा रहे हैं और उन्होंने हाल के हफ्तों में बाइडेन का जोरदार बचाव किया था जब डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से बाइडेन पर पद छोड़ने के लिए दबाव बढ़ रहा था.
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक न्यूजॉम पहले कह चुके हैं कि वह हैरिस के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे। लेकिन रविवार को ट्रंप की घोषणा के बाद दिए बयान में, उन्होंने तुरंत हैरिस समर्थन नहीं किया. न्यूजॉम ने इसके बजाय बाइडेन की विरासत पर ध्यान केंद्रित किया. उन्होंने कहा कि वह इतिहास में सबसे प्रभावशाली और निस्वार्थ राष्ट्रपतियों में से एक के रूप में जाने जाएंगे.'
बीबीसी के मुताबिक न्यूजॉम को कई अक्सर 2028 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवार के रूप में देखा जाता है. हालांकि अब बाइडेन के ऐलान के बाद कई डेमोक्रेटिक पंडितों का कहना है कि वे बाइडेन की जगह ले सकते हैं.
ग्रेटचेन व्हिटमर
मिशिगन की दो बार की गवर्नर ग्रेटचेन व्हिटमर एक लोकप्रिया डेमोक्रेट नेता हैं. उनके बारे में भी कई पंडितों का अनुमान है कि वे 2028 में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ सकती हैं. उन्होंने बाइडेन के लिए प्रचार किया है और अक्सर अपनी राजनीतिक आकांक्षाओं के बारे में खुलकर बात की है.
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक व्हिटमर ने बाइडेन के राष्ट्रपति पद की प्रशंसा करते हुए हैरिस का स्पष्ट रूप से समर्थन नहीं किया. लेकिन, उन्होंने कहा, 'इस चुनाव में मेरा काम वही रहेगा: डेमोक्रेट्स को चुनने और डोनाल्ड ट्रंप को रोकने के लिए मैं जो कुछ भी कर सकती हूँ, वह करूंगी.' रिपोर्ट के मुताबिक उनके ऑफिस ने रविवार को इस बारे में स्पष्टीकरण के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया कि क्या उन्होंने चुनाव न लड़ने का फैसला किया है.
जोश शापिरो
पेन्सिलवेनिया के गवर्नर जोश शापिरो को भी 2028 चुनाव के संभावित उम्मीदवार के तौर पर देखा जा सकता है. उन्हें 2022 में निर्वाचित होने के बाद से हाई अप्रूवल रेटिंग मिली है, एक ऐसे राज्य में जहां 2016 में ट्रम्प ने मामूली अंतर से जीत हासिल की थी.
हालांकि रविवार को एक बयान में उन्होंने हैरिक का समर्थन किया. शापिरो ने कहा, 'डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए आगे बढ़ने का सबसे अच्छा रास्ता यह है कि वह जल्दी से जल्दी उपराष्ट्रपति हैरिस के पीछे एकजुट हो जाए और राष्ट्रपति पद जीतने पर ध्यान केंद्रित करे.'
जेबी प्रित्जकर
इलिनोइस के गवर्नर जेबी प्रिट्जकर ने हाल के वर्षों में ट्रंप की तीखी आलोचना कर बाइडेन को जोरदार समर्थन करके अपनी तरफ सबका ध्यान खींचा है. उन्होंने अपने एक बयान में बाइडेन की राष्ट्रपति उपलब्धियों की प्रशंसा की, लेकिन साथ ही कहा कि 'हमें व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप की संभावित वापसी से पैदा होने वाले खतरे को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.'
प्रित्जकर ने साफ नहीं किया कि वह राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होंगे या हैरिस का समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए 'हर दिन काम करेंगे' कि नवंबर में ट्रम्प न जीतें. रिपोर्ट के मुताबिक उनके ऑफिस ने इस सवाल का तुरंत जवाब नहीं दिया कि वह हैरिस का समर्थन करेंगे या खुद इस दौड़ में शामिल होंगे.
Photo courtesy- Reuters