South Korea plane crash: दक्षिण कोरिया में एयरपोर्ट पर हुए हादसे में अब तक 62 लोगों की मौत हो गई. इससे पहले हादसे में 28 लोगों के मरने की खबर थी लेकिन मृतकों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उसमें 175 यात्री और 6 फ्लाइट अटेंडेंट सवार थे.
Trending Photos
South Korean plane: दक्षिण कोरिया में लैंडिंग के समय रनवे से फिसलने के चलते एक विमान में सवार 62 लोगों की मौत हो गई. इस विमान में कुल 181 लोग सवार थे, जिसमें 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर शामिल हैं. रायटर्स के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यह हादसा हुआ. यहां एक विमान रनवे से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
यह भी पढ़ें: भारतीयों के लिए ट्रंप के खिलाफ खड़े हो रहे एलन मस्क! US में H-1B वीजा पर छिड़ी रार
बैंकॉक से आ रहा था विमान
रिपोर्ट में कहा गया है कि जेजू एयर का यह विमान बैंकॉक से वापस आ रहा था और लैंडिंग के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह एयरपोर्ट दक्षिण कोरिया के दक्षिणी भाग में है. स्थानीय मीडिया द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में विमान से धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें: दुनिया का आठवां अजूबा कहलाता है ये खजाना, चोरी करते समय सोने से भरा पूरा कमरा हुआ गायब!
फिसलकर बाड़ से टकराया विमान
योनहाप न्यूज एजेंसी के मुताबिक, विमान रनवे से फिसलने के बाद बाड़ से टकराया. इसके बाद आग के गोले में बदल गया. इस विमान हादसे का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 9:07 बजे दक्षिण-पश्चिमी तटीय एयरपोर्ट पर हुई. साउथ कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सुंग-मोक ने राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
दुर्घटना की वजह पक्षी का टकराना
आपातकालीन कार्यालय ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि लैंडिंग गियर में खराबी के कारण दुर्घटना हुई. माना जा रहा है कि दुर्घटना 'पक्षियों के संपर्क में आने के कारण हुई, जिसके परिणामस्वरूप लैंडिंग गियर में खराबी आ गई.'
इससे पहले 25 दिसंबर को अजरबैजान एयरलाइंस का एक जेट विमान कजाकिस्तान के अक्तौ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार 67 लोगों में से 38 की मौत हो गई.