Actor Dangerous Decision: आजकल लोगों के बीच फिटनेस को लेकर काफी क्रेज है. स्लिम ट्रिम दिखने के लिए लोग ऐसी-ऐसी डाइट फॉलो कर रहे हैं कि वो उनके लिए जानलेवा बन रही है. आज हम आपको बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन में काम कर चुके एक ऐसे एक्टर के बारे में बताएंगे जिसने वजन घटाने के लिए ऐसी डाइट फॉलो की कि वो उसके शरीर के अंगों तक के लिए खतरा बन गया. यहां तक कि इस वजह से कुछ सितारों को जान से हाथ धोना पड़ गया था.
56 साल के एक्टर को सालों बाद अपने उस फैसले पर पछतावा हो रहा है जो उसने सालों पहले लिया था. ऐसा इसलिए क्योंकि इस फैसले ने उसे मौत के मुंह में लाकर खड़ा कर दिया था. ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि टीवी का नामचीन एक्टर रोहित रॉय हैं.
रोहित रॉय एक्शन ड्रामा फिल्म 'शूटआउट एट लोखंडवाला' फिल्म में नजर आए थे. ये फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रोहित फातिम यानी कि फत्तू के किरदार में थे. फिल्म में उनकी परफेक्ट बॉडी से लेकर उनके रोल ने लोगों को इंप्रेस कर दिया था. लेकिन खुद को फिटनेस के मामले में ऐसा ट्रांसफॉर्म किया था कि देखने वालों के होश उड़ गए थे.
साइरस बरूचा से बातचीत के दौरान रोहित ने बताया कि इस किरदार की वजह से उन्होंने 16 किलो वजन घटाया. वो भी सिर्फ 25-26 दिनों में. इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा कि इतना वेट लॉस करने के लिए बहुत ही खतरनाक डाइट फॉलो की थी. ये वॉटर डाइट थी. ये बहुत डेंजरस डाइट थी इसी वजह से मैंने इसे घटिया कहा. यहां तक कि इससे आपके शरीर के अंगों पर भी बुरा असर पड़ने लगता है.
एक्टर ने कहा कि उस दिन फैसला लिया कि अब कभी ऐसा नहीं करूंगा. मैंने तो ये सुना है कि इस डाइट को फॉलो करने की वजह से हॉलीवुड के कई सितारों की मौत भी हो गई थी. रोहित ने बताया कि वॉटर डाइट में आपको कई बार 24 घंटे तो कई बार कुछ हफ्तों तक सिर्फ पानी पीकर जिंदा रहना होता है.
आपको बता दें, रोहित को 'स्वाभिमान' सीरियल में ऋषभ मल्होत्रा के किरदार से पहचान मिली थी. इसके बाद 'कुसुम', 'क्या हादसा क्या हकीकत', 'भाभी', 'विरासत' जैसे कई शोज में दिखें. वहीं फिल्मों की बात करें तो 'कांटे', 'प्लान', 'एक खिलाड़ी एक हसीना', 'दस कहानियां' और 'फैशन' में दिखे थे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़