Russia Ukraine War: क्या यूक्रेन का नामोनिशान मिटा देंगे पुतिन? कुछ ठीक नहीं लग रहे तेवर
Advertisement
trendingNow12358343

Russia Ukraine War: क्या यूक्रेन का नामोनिशान मिटा देंगे पुतिन? कुछ ठीक नहीं लग रहे तेवर

Russia Ukraine war: रूस का यूक्रेन पर ताबड़तोड़ अटैक जारी है. रूस कभी मल्टीपल रॉकेट तो कभी तोप से गोले बरसा रहा है. वॉर जोन से रूस के लेटेस्ट अटैक का एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आया है. जिसमें  यूक्रेन की हालत बेहद खराब दिख रही है.

 

Russia Ukraine War:  क्या यूक्रेन का नामोनिशान मिटा देंगे पुतिन? कुछ ठीक नहीं लग रहे तेवर

Russia Ukraine War latest news: रूस-यूक्रेन युद्ध कब खत्म होगा ये बात शायद ऊपरवाला जानता है या फिर रूसी प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin). शीत युद्ध (Cold war) के बाद शायद से पहला मौका है जब महाशक्तियां अपरोक्ष रूप से इतनी बड़ी तीव्रता में आमने-सामने हैं. यानी इनडायरेक्ट टकरा रही है. अमेरिका और रूस के हथियार बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हो रहे हैं. कुछ लोगों को लगता है अमेरिका और रूस के बीच की पुरानी लड़ाई में यूक्रेन तो बस मोहरा बनकर पिट रहा है. अमेरिका ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया. ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी समेत यूरोप यूक्रेन को हथियार, पैसे, दवाई और राशन सबकुछ मुहैया करा रहा है. फिर भी पुतिन किसी के रोके नहीं रुक रहे हैं. 

क्या यूक्रेन का नामोनिशान मिटा देंगे पुतिन? 

यूक्रेन के जर्रे-जर्जे को तबाह करने का एक भी पल रूस नहीं गवाना चाहता है. कुछ लोगों का कहना है कि रूस, मेड इन ईरान ड्रोन्स से भी यूक्रेन को चोट पहुंचा रहा है. रूस अब अपने तोपों से यूक्रेन आर्मी के पैदल दस्ते पर ताबड़तोड़ वार कर रहा है. रूसी आर्मी ने वॉर जोन से जो वीडियो जारी किया है उसमें देख सकते हैं कि रूस अपने हॉवित्जर तोप से यूक्रेन पर गोले बरसा रहा है. जिसका एक-एक गोला हर उस जगह को तबाह कर दे रहा है जहां ये गोले गिर रहे हैं. रूसी गोलों में इतना बारूद और केमिकल भरा है कि जिस जगह ये गिरते हैं, उसके आस-पास की धरती बंजर हो जा रही है. ऐसे तो यूक्रेन में अन्न का एक दाना तो छोड़िए पूरी हरियाली ही खत्म हो जाएगी.

ये भी पढे़ं- US अपने JETs में लगा रहा दुनिया का सबसे मारक 'अस्त्र', नाम है Mako

रूस की तोपों से रोजना करीह 2000 गोले बरसाए जा रहे हैं और इन तोपों से अटैक करने की जिम्मेदारी संभाल रही है रूस की युग ग्रुप और फोर्सेज ने जो यूक्रेन में ताबड़तोड़ बम बरा रही है. दावा ये भी है कि रूस, ईरान में बने ड्रोन से भी हमला कर रहा है.

तोप से गोले बरसाने का ये वीडियो डोनेत्स्क से सामने आया है. दावा किया गया है कि रूस की युग ग्रुप ने यूक्रेन के पैदल दस्ते को टारगेट कर उनपर हमला किया और यूक्रेन को बड़ा नुकसान पहुंचाया है.

इससे पहले रूस अपने मल्टीपल रॉकेट सिस्टम से भी यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले किए थे रूस मल्टीपल रॉकेट सिस्टम से भी रात-दिन यूक्रेन को तबाह और बर्बाद करने में जुटा है. लेकिन ढाई साल से ज्यादा वक्त गुजर जाने के बाद भी अभी ये युद्ध जारी है और किसी को नहीं पता कि आखिर ये विध्वंसक जंग कब खत्म होगी.

Trending news