हम उन्हें वापस तो ले रहे लेकिन... ट्रंप के सामने अमेरिका से भारतीयों को निकालने पर पीएम मोदी ने साफ कह दिया
Advertisement
trendingNow12645383

हम उन्हें वापस तो ले रहे लेकिन... ट्रंप के सामने अमेरिका से भारतीयों को निकालने पर पीएम मोदी ने साफ कह दिया

PM Modi US Visit: अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात में गर्मजोशी देखी गई. पीएम ने ट्रंप को भारत आने का न्योता दिया तो अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कह दिया कि वह महान नेता हैं और अच्छा काम कर रहे हैं. ट्रंप ने F35 फाइटर भारत को देने की घोषणा की. इस दौरान अमेरिका से भारतीयों को निकालने पर भी बात हुई.

हम उन्हें वापस तो ले रहे लेकिन... ट्रंप के सामने अमेरिका से भारतीयों को निकालने पर पीएम मोदी ने साफ कह दिया

PM Modi On Illegal Indians: अमेरिका से प्लेन में भरकर 100 से ज्यादा भारतीयों को स्वदेश वापस भेजने का मुद्दा पीएम नरेंद्र मोदी के सामने भी उठा. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने जब एक पत्रकार ने पीएम ने यह सवाल किया तो उन्होंने अवैध आव्रजन के मुद्दे पर बड़ी लकीर खींची. हां, उन्होंने साफ कहा कि हम गैरकानूनी तरीके से रहने वाले भारतीयों को वापस तो रहे हैं लेकिन बात हमारे लिए वहां से रुकती नहीं है.

पीएम मोदी ने साफ कहा कि सवाल सिर्फ भारत का नहीं है. वैश्विक रूप से हम मानते हैं कि गैरकानूनी तरीके से जो लोग दूसरे देशों में होते हैं उनको वहां रहने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है. यह कहकर उन्होंने अवैध तरीक से रहने वाले बांग्लादेशियों और रोहिंग्या पर भी स्थिति साफ कर दी है. पीएम ने कहा कि जहां तक भारत और अमेरिका का सवाल है, हमने हमेशा कहा है कि जो सच्चे अर्थ में भारत का नागरिक होगा, वो अगर अमेरिका में गैरकानूनी तरीके से रहता है तो उसको वापस लेने के लिए भारत तैयार है.

उन्होंने कहा कि ये सामान्य परिवारों के बच्चे होते हैं. इन्हें बड़े-बड़े सपने दिखाए जाते हैं. ज्यादातर ऐसे होते हैं जिन्हें गुमराह करके लाया जाता है इसलिए मानव तस्करी में लगे इस पूरे इकोसिस्टम पर हमें वार करना चाहिए. अमेरिका और भारत की मिलकर कोशिश है कि इस प्रकार के इकोसिस्टम को खत्म किया जाए जिससे मानव तस्करी बंद हो.

पीएम ने कहा कि गरीब लोग अपना धन-दौलत बेचकर आते हैं. उन्हें सपने दिखाए जाते हैं. ये उनके साथ भी अन्याय है. हमारी बड़ी लड़ाई उस पूरे इकोसिस्टम के खिलाफ है. मुझे विश्वास है कि राष्ट्रपति ट्रंप भी इस इकोसिस्टम को खत्म करने में भारत का सहयोग करेंगे.

यह भी पढ़ें: मोदी खड़े हुए तो ट्रंप खींचने लगे कुर्सी, भारत के प्रधानमंत्री का ये सम्मान खास है

पीएम के साथ विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी अमेरिका गए हैं. पीएम ने स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क से भी मुलाकात की. मस्क अपने तीन छोटे बच्चों समेत परिवार के साथ ब्लेयर हाउस पहुंचे, जो मोदी से मुलाकात के दौरान उनके साथ बैठे हुए थे. मस्क के परिवार के साथ अपनी बातचीत का जिक्र करते हुए मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'एलन मस्क के परिवार से मिलना और विभिन्न विषयों पर बातचीत करना भी खुशी की बात थी.' मोदी ने मस्क के तीन बच्चों से भी बात की, जो बैठक के दौरान मौजूद थे.

Trending news