सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का फ्रांस का एक वीडियो शेयर हो रहा है. इसमें दिखाई देता है कि एक सिख ने पीएम का हाथ पकड़ा हुआ है. बाद में उन्होंने कुछ कहा भी. एआई समिट के लिए पीएम फ्रांस में हैं.
Trending Photos
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के दौरे पर हैं. वहां फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम का गले लगाकर स्वागत किया. डिनर पर पीएम ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से भी मुलाकात की. इससे इतर पीएम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हां, यह वीडियो उस समय का है जब पीएम पेरिस पहुंचे थे और वहां भारतीय समुदाय से मिल रहे थे. कुछ सिख भी साइड में खड़े थे. इसमें से एक सिख ने पीएम को रोककर कुछ कहा तो मोदी ने दोनों हाथ जोड़ लिए.
सिख बुजुर्ग ने पीएम से क्या कहा था? राजौरी गार्डन, दिल्ली से विधायक बने मनजिंदर सिंह सिरसा ने यह रोचक वीडियो शेयर किया है. सिख बुजुर्ग ने पीएम का हाथ पकड़कर कहा कि हमें खुशी है कि आप सिख गुरुओं के प्रकाश पूरब मना रहे हो. साहिबजादों के जन्मदिन मना रहे हो. आगे उन्होंने यह भी कहा कि आप देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जो सब धर्मों की बात करता है.
“हमें ख़ुशी है कि आप सिख गुरुओं के प्रकाश पूरब मना रहे हो… साहिबज़ादों के जन्मदिन मना रहे हो… पहला प्रधानमंत्री है देश का जो सब धर्मों की बात करता है”
पेरिस के एक सिख ने दुनिया भर के सिखों के दिल की बात कह दी मोदी जी को… pic.twitter.com/ojpZYk0Tcy
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) February 11, 2025
वीडियो देखिए. सिख की बात सुनकर पीएम ने दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम किया. मनजिंदर ने आगे लिखा, 'पेरिस के एक सिख ने दुनियाभर के सिखों के दिल की बात कह दी मोदी जी को.'
पीएम जब भारतीयों से मिल रहे थे तो वहां कई बच्चे भी थे. कुछ लोगों ने पीएम के साथ सेल्फी भी ली.
जेडी वेंस को पीएम ने दी बधाई
पेरिस में डिनर के दौरान पीएम ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाकात की. पीएम मोदी ने जेडी वेंस को उनकी चुनावी जीत पर बधाई दी और उनसे गर्मजोशी से हाथ मिलाते हुए कहा, 'बधाई हो. शानदार जीत.' प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बातचीत की तस्वीरें साझा की और बताया कि पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों और अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस के साथ महत्वपूर्ण चर्चा की.
PM @narendramodi interacts with President @EmmanuelMacron and USA @VP @JDVance in Paris. pic.twitter.com/FFBLCRvRoM
— PMO India (@PMOIndia) February 10, 2025
फ्रांस की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर वाशिंगटन जाएंगे. इस यात्रा का उद्देश्य भारत और अमेरिका के बीच रक्षा, प्रौद्योगिकी और आर्थिक सहयोग को और मजबूत करना है.