फ्रांस में मोदी और मैक्रों सामने खड़े थे, ढोल वाला सुनाने लगा 'जो राम को लाए हैं...'
Advertisement
trendingNow12643472

फ्रांस में मोदी और मैक्रों सामने खड़े थे, ढोल वाला सुनाने लगा 'जो राम को लाए हैं...'

PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पेरिस में आयोजित AI एक्शन समिट के बाद कई अहम मुद्दों पर बातचीत की. इसके बाद दोनों शीर्ष नेताओं ने एक स्पेशल विमान से एक साथ मार्सिले की यात्रा की और दोनों नेताओं ने भारत के नए वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया, जहां दोनों नेताओं का ढोल-नगारों के साथ शानदार स्वागत किया गया.

फ्रांस में मोदी और मैक्रों सामने खड़े थे, ढोल वाला सुनाने लगा 'जो राम को लाए हैं...'

PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त दो देशों के दौरे की विदेश यात्रा पर हैं. पहले फ्रांस के दौरे पर गए जहां पीएम मोदी पेरिस में आयोजित AI एक्शन समिट में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ सह-अध्यक्षता की. इस दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई. इसके बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त बयान भी जारी किया, जिसमें उन्होंने भारत-फ्रांस रिश्तों में हुई प्रगति की सराहना की और इसे और आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई.

हालांकि, इससे पहले मंगलवार को दोनों शीर्ष नेताओं ने एक स्पेशल विमान से एक साथ मार्सिले की यात्रा की और दोनों नेताओं ने भारत के नए वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया. भारतीय वाणिज्य दूतावास के उद्घाटन से पहले मार्सिले में पीएम नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन का ढोल-नगारों  के साथ शानदार तरीके से स्वागत किया गया.

पीएम मोदी के लिए बेहद शानदार रहा सफर
पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति मैक्रों की तरफ से उन्हें दिया गया वक्त और सम्मान बेहद शानदार रहा. यात्रा के पहले दिन राष्ट्रपति मैक्रों ने पीएम मोदी के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया. इस दौरान उनके साथ महत्वपूर्ण वक्त भी गुजारा. फिर अगले दिन AI एक्शन समिट में भी दोनों नेताओं के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहा. भारत और फ्रांस इस समिट की संयुक्त रूप से मेजबानी की थी.

इन मुद्दों पर हुई बातचीत
बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र और रूस-यूक्रेन जंग जैसे अहम मुद्दों पर बातचीत की. उन्होंने रक्षा, न्यूक्लियर एनर्जी और स्पेस जोन में रणनीतिक सहयोग को मजबूत करने पर भी जोर दिया. दोनों नेताओं के संयुक्त बयान में कहा गया, 'भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के सभी पहलुओं पर चर्चा हुई. दोनों लीडरों ने रक्षा, सिविल न्यूक्लियर एनर्जी और स्पेस जोन में सहयोग की समीक्षा की. साथ ही उन्होंने टेक्नोलॉजी और नवाचार में मदद को और बढ़ाने के तरीकों पर भी विचार किया.'

Trending news