चीन का वो इलाका जहां पेड़ों पर उगता है 'सोना', 1Kg की कीमत आ जाएगी चमामच गाड़ी
Advertisement
trendingNow12610800

चीन का वो इलाका जहां पेड़ों पर उगता है 'सोना', 1Kg की कीमत आ जाएगी चमामच गाड़ी

दुनिया में कई ऐसी चीजें है जो आम आदमियों के लिए बेकार हो सकती है लेकिन वही चीज किसी और के लिए बेशकीमती हो सकती है. इस खबर में हम आपको एक ऐसी ही चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो वैसे तो बेकार है लेकिन उसकी कीमत बहुत ज्यादा है. 

चीन का वो इलाका जहां पेड़ों पर उगता है 'सोना', 1Kg की कीमत आ जाएगी चमामच गाड़ी

Price of Chenpi: अगर आप कुछ लोगों से यह पूछेंगे कि दुनिया में सबसे कीमती चीज क्या है तो उनमें से ज्यादातर लोग यही कहेंगे कि सोना सबसे कीमती होता है, लेकिन सोने के अलावा भी कई ऐसी चीजें होती हैं जो उससे ज्यादा महंगी होती हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अगर सोना कहा जाए तो गलत नहीं होगा. 

दरअसल कुछ फल बेहद कीमती हैं इतने कीमती कि उनकी कीमत लोगों के होश उड़ा देती है. एक ऐसा ही फल है कीनू, जिसे चीन में कैंटोनीज के तौर पर पहचाना जाता है. हैरानी तो तब होती है जब यह पता चलता है कि इस फल की कीमत से ज्यादा इसके छिलकों की होती है. जी हां इस फल के सूखे हुए छिलके बहुत महंगे बिकते हैं. 

एक खास इलाके के फल ही होते हैं महंगे

एक रिपोर्ट के मुताबिक चीनी औषधीय जड़ी बूटी में पुराने टेंजेरीन या कीनू के छिलके स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक यहां के रहने वाले लोग कहते हैं कि यहां की मिट्टी और पानी की वजह से इन फलों के छिलकों में ज्यादा पोषक तत्व पाए जाते हैं. हालांकि इनकी पैदावार कई जगहों पर होती है लेकिन चीन के गआंग्डोंग राज्य के जियांगमैन के पूर्वी किनारे पर होने वाली फसल की ज्यादा कीमत बताई जाती है. 

3 साल में होती है तैयार

रिपोर्ट में स्थानीय लोगों के हवाले से बताया कि इस फल के सूखे छिलकों को 'चेपनी' कहा जाता है. हालांकि चेपनी के बन जाना भी इतना आसान नहीं है, क्योंकि इन्हें लगभग तीन वर्षों तक हर पतझड़ और ठंड के मौसम में धूप में सुखाना होता है. कहा जाता है कि ये छिलके जितने ज्यादा पुराने होंगे उतने ही महंगे बिकेंगे. उन्होंने बताया कि इसका इस्तेमाल स्वास्थ्य के अलावा खानों और शराब में भी किया जाता है. 

कितनी है कीमत?

इसी रिपोर्ट में इस फल के छिलकों की कीमत के बारे में भी बताया गया. 2023 में हांगकांग में 1968 में एक किलोग्राम सूखे कीनू के छिलकों की नीलामी 9646 अमेरिकी डॉलर में हुई थी. स्थानीय ने बताया कि 2023 में उन्होंने 100 बिलियन युआन (लगभग 13.8 बिलियन डॉलर) कमाए थे. 

TAGS

Trending news