Predictions For 2023: Les Propheties नाम की नास्त्रेदमस की किताब 1555 में छपी थी. इस किताब में की गई भविष्यवाणियां आज की पीढ़ी में काफी पॉपुलर हैं. नास्त्रेदमस की इस किताब में कुल 942 भविष्यवाणियों का जिक्र है, जिनमें कई ऐसी घटनाओं का जिक्र है, जिनको पढ़कर दिल कांप उठता है.
Trending Photos
Nostradamus Predictions for New Year: साल 2023 का आगाज होने वाला है. नए साल को लेकर अतीत में कई तरह की भविष्यवाणियां की जा चुकी हैं. ये भविष्यवाणियां करने वाले लोगों में से एक थे फ्रांस के नामी एस्ट्रोलॉजर नास्त्रेदमस, जिन्होंने 500 साल पहले कई भविष्यवाणियां कीं और वह सच साबित हुईं. Les Propheties नाम की नास्त्रेदमस की किताब 1555 में छपी थी. इस किताब में की गई भविष्यवाणियां आज की पीढ़ी में काफी पॉपुलर हैं. नास्त्रेदमस की इस किताब में कुल 942 भविष्यवाणियों का जिक्र है, जिनमें कई ऐसी घटनाओं का जिक्र है, जिनको पढ़कर दिल कांप उठता है.
हो सकता है बड़ा युद्ध
दुनिया में रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. यह 2023 में विकराल रूप ले सकती है. लिहाजा नास्त्रेदमस की यह भविष्यवाणी सच होती नजर आ रही है.
बरसेगी आग
नास्त्रेदमस की एक भविष्यवाणी में आसमान से आग बरसने का भी जिक्र है. 2023 को देखते हुए इसे बुरा संकेत माना जा रहा है. बाइबिल में भी इस तरह की प्रलय का जिक्र मिलता है. लोग इसको दुनिया खत्म होने का संकेत कहा जा सकता है.
मंगल पर पहुंचेगा इंसान
नास्त्रेदमस ने अपनी भविष्यवाणियों में इंसान के मंगल ग्रह पर पहुंचने की बात भी कही है. ट्विटर के नए बॉस और स्पेसएक्स के फाउंडर एलन मस्क ने साल 2029 तक इंसान के मंगल ग्रह पर पहुंचने की बात कही है.
ग्लोबल वॉर्मिंग
ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण दुनिया के कई देशों के लिए खतरे की घंटी बज गई है. इसे लेकर भी नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी की है. फ्रांस के एस्ट्रोलॉजर के मुताबिक 2023 में दुनिया भर में तापमान और बढ़ेगा. इसके अलावा समुद्र के जलस्तर में भी बढ़ोतरी होगी. यानी 2023 में ग्लोबल वॉर्मिंग की समस्या और बड़ी होती नजर आ रही है.
आर्थिक संकट
पहले कोरोना महामारी और फिर यूक्रेन और रूस के यु्द्ध ने दुनिया की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. इस वजह से आर्थिक संकट और गहरा सकता है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं