ट्रंप के फैसले से भारतीयों का अमेरिका में बुरा हाल.. उठा दाना पानी, आने वाली है US से निर्वासितों की दूसरी खेप
Advertisement
trendingNow12646412

ट्रंप के फैसले से भारतीयों का अमेरिका में बुरा हाल.. उठा दाना पानी, आने वाली है US से निर्वासितों की दूसरी खेप

New Delhi News: अमेरिका से भारत आए लोगों ने अपनी दर्दनाक कहानी देश को बताई थी. एक बार फिर अमेरिका से अवैध भारतीयों की दूसरी खेप आने वाली है. इस तारीख को विमान अमृतसर पहुंच सकता है. 

ट्रंप के फैसले से भारतीयों का अमेरिका में बुरा हाल.. उठा दाना पानी, आने वाली है US से निर्वासितों की दूसरी खेप

New Delhi News: हाल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सख्त आप्रवासन नीति अपनाने के बाद 104 अवैध प्रवासियों को भारत वापस भेजा था. इन भारतीय नागरिकों को अमेरिकी सेना के जंबो जेट से अमृतसर एयरपोर्ट पर लाया गया था. इनके हाथ में हथकड़ी लगी थी जिस पर पूरे भारत देश में सियासत हो रही है. इसी बीच खबर है कि अमेरिका से निर्वासितों का दूसरा जत्था आने वाला है. निर्वासितों को लेकर इस तारीख को विमान अमृतसर पहुंच सकता है. 

भारत के 119 अवैध प्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी विमान 15 फरवरी को अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंच सकता है. डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद से भारत निर्वासित किए जाने वाले व्यक्तियों का यह दूसरा समूह होगा.  आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, विमान के शनिवार रात करीब 10 बजे हवाई अड्डे पर पहुंचने की उम्मीद है.

 उन्होंने कहा कि 119 अवैध भारतीय प्रवासियों में पंजाब के 67, हरियाणा के 33, गुजरात के आठ, उत्तर प्रदेश के तीन, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान के दो-दो और हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर का एक-एक व्यक्ति शामिल हैं. निर्वासित लोगों को लेकर एक अन्य अमेरिकी विमान भी 16 फरवरी को पहुंचने की उम्मीद है. बता दें कि बीते दिन एक अमेरिकी सैन्य विमान 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंचा था, जिनमें से 33-33 हरियाणा और गुजरात से तथा 30 पंजाब से थे. इसमें  79 पुरुष और 25 महिलाएं समेत कई बच्चे भी शामिल थे. 

हो रही थी सियासत 
अमेरिका पहली बार अवैध प्रवासियों को उनके देश वापस भेजने के लिए मिलिट्री प्लेन का इस्तेमाल किया था. जिस पर देश भर में सिसायत हो रही थी. विपक्ष ने कहा था कि प्रवासी कोई अपराधी नहीं हैं जो उन्हें फाइटर प्लेन से भेजा गया है. भारत आने के बाद कई लोगों ने अपनी दर्दनाक कहानी सुनाई थी. बता दें कि सैन्य विमान सिविल विमानों की तुलना में कई गुना महंगे होते हैं. इससे पहले ग्वाटेमाला, पेरू, होंडुरास और इक्वाडोर के अवैध प्रवासियों को भी इसी तरह भेजा गया था. (भाषा) 

Trending news