ओडिशा यूनिवर्सिटी मामले में किसको धमकी दे रहे नेपाली PM ओली? बोले- नहीं देंगे NOC
Advertisement
trendingNow12651822

ओडिशा यूनिवर्सिटी मामले में किसको धमकी दे रहे नेपाली PM ओली? बोले- नहीं देंगे NOC

Kalinga University: ओडिशा की कलिंगा यूनिवर्सिटी में एक 20 वर्षीय छात्रा की खुदकुशी के बाद मामले बड़े स्तर पर पहुंच चुका है. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने ओडिशा के शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई करने वाले छात्रों को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) जारी करने को लेकर सख्त चेतावनी दी है

ओडिशा यूनिवर्सिटी मामले में किसको धमकी दे रहे नेपाली PM ओली? बोले- नहीं देंगे NOC

Kalinga University Suicide Case: नेपाल सरकार ने ओडिशा के शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई करने वाले छात्रों को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) जारी करने को लेकर सख्त चेतावनी दी है. यह कदम कटक के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) में नेपाली छात्रा प्रकृति लम्साल की दुखद मौत के बाद उठाया गया है. बी.टेक थर्ड इयर की 20 वर्षीय छात्रा प्रकृति लम्साल ने रविवार को अपने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी परिसर में भारी विरोध प्रदर्शन हुआ. 

छात्रों को हॉस्टल से निकालने का आरोप

हालात तब और बिगड़ गए जब KIIT प्रशासन ने कई नेपाली छात्रों को हॉस्टल से निकालकर बिना किसी यात्रा व्यवस्था के कटक रेलवे स्टेशन छोड़ दिया. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस घटना पर चिंता जताते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि सरकार इस मुद्दे को कूटनीतिक स्तर पर हल करने की कोशिश कर रही है. नेपाल सरकार ने नई दिल्ली में मौजूद नेपाली दूतावास के अधिकारियों को प्रभावित छात्रों की मदद और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भेजा है.

KIIT ने कबूल की गलती

नेपाल के शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि अगर मामले का उचित और कानूनी समाधान नहीं किया गया तो ओडिशा में पढ़ाई के लिए NOC जारी करने पर रोक लगाई जा सकती है. साथ ही छात्रों और अभिभावकों से सब्र करने की अपील की गई है. KIIT ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए नेपाली छात्रों के साथ हुए दुर्व्यवहार के लिए माफी मांगी है और उन्हें वापस हॉस्टल में रहने की अनुमति दी है.

नेपाल विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

नेपाल के विदेश मंत्रालय ने भी प्रकृति लम्साल की मौत पर गहरा दुख जाहिर किया और उनके परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की. मंत्रालय ने पुष्टि करते हुए कहा कि नेपाली दूतावास ओडिशा सरकार और KIIT प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में है. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और ओडिशा पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नेपाल में हो रहा जमकर विरोध

नेपाल की संसद में भी इस मुद्दे को उठाया गया, जहां सांसदों ने सरकार से मामले की गहन जांच की मांग की. नेपाल की विदेश मंत्री अर्जु राणा देउबा ने बताया कि नेपाली दूतावास के दो सीनियर पुलिस अधिकारी KIIT पहुंच चुके हैं और वहां के हालात का जायजा ले रहे हैं. काठमांडू में भी इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए. नेपाली कांग्रेस और विपक्षी सीपीएन-माओवादी सेंटर के छात्र संगठनों ने KIIT प्रशासन की जिम्मेदारी तय करने और निष्पक्ष जांच की मांग की.

भुवनेश्वर एम्स में हुआ पोस्टमार्टम

इस बीच ओडिशा पुलिस ने एम्स भुवनेश्वर में प्रकृति लम्साल का पोस्टमार्टम पूरा कर लिया और उनके पिता सुनील लम्साल को शव सौंप दिया. उनका परिवार अंतिम संस्कार के लिए उनके पार्थिव शरीर को नेपाल ले जाने की तैयारी कर रहा है.

Trending news