Nepal Plane Crash Video: नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक विमान क्रैश हो गया है। हादसे में फिलहाल 5 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है. प्लेन में क्रू समेत 19 लोग सवार थे. यह काठमांडू से पोखरा जा रहा था.
Trending Photos
Nepal Plane Crash: काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान भरते समय सौर्य एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पोखरा जाने वाले इस विमान में 19 लोग सवार थे. प्रारंभिक रिपोर्ट्स से पता चलता है कि विमान टेकऑफ के दौरान रनवे पर फिसल गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक प्लेन सौर्य एयरलाइंस का था. प्लेन काठमांडू से पोखरा जा रहा था. हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है.
A plane crashed at the Tribhuvan International Airport in Kathmandu, Nepal. Further details awaited. pic.twitter.com/t686CgVi9w
— ANI (@ANI) July 24, 2024
हादसे का देखें वीडियो
#BreakingNews: नेपाल में प्लेन क्रैश का वीडियो आया सामने, उड़ान भरने के तुरंत बाद गिरा विमान#NepalPlaneCrash #Nepal #PlaneCrash #Nepal | @Nidhijourno pic.twitter.com/IYImD9LzRy
— Zee News (@ZeeNews) July 24, 2024
#WATCH | Plane crashes at the Tribhuvan International Airport in Nepal's Kathmandu. Details awaited pic.twitter.com/tWwPOFE1qI
— ANI (@ANI) July 24, 2024
उड़ान भरने के दौरान ही विमान रनवे से फिसल गया था
जैसे ही विमान हादसा हुआ तो उसमें बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई. काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, राजधानी के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सौर्या एयरलाइंस के विमान में यह हादसा हुआ. हवाईअड्डे के सूत्रों के हवाले से काठमांडू पोस्ट ने लिखा, उड़ान भरने के दौरान ही विमान रनवे से फिसल गया था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. यह विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था और इसमें कुल 19 लोग सवार थे. वहीं, दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई और धुएं का भारी गुबार आसमान में छा गया. दुर्घटना के कारण विमान में लगी आग को बुझाने के लिए अग्निशमन कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों की टीम लगाई गई है.
सेना के जवानों को मौके पर भेजा
हादसे की सूचना मिलते ही सरकार ने राहत-बचाव कार्य के लिए सेना के जवानों को मौके पर भेजा है. मेडिकल से लेकर सेना के जवानों की टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी है. जिस तरह की आग लगी है, वह बुरी खबर की ओर इशारा कर रही है.
एयरलाइंस ने यात्रियों की लिस्ट जारी की