John Titor: टिटर ने कई चौंकाने वाली बातें कहीं. जिनमें से कुछ बाद में सच भी साबित हुईं. उसने कहा था कि इराक पर हमला एक बड़े झूठ पर आधारित होगा और बाद में यह सामने आया कि इराक के पास सामूहिक विनाश के हथियार होने का दावा गलत था.
Trending Photos
Time Traveler: क्या कोई इंसान सच में भविष्य से वापस आ सकता है? इस सवाल ने साल 2000 में इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था जब एक रहस्यमयी व्यक्ति जॉन टिटर नाम से सामने आया. उसने दावा किया कि वह साल 2036 से आया है और मानवता को एक भयानक परमाणु युद्ध से बचाने की कोशिश कर रहा है. कई लोग इसे महज एक अफवाह मानते हैं लेकिन आज भी कुछ लोग इस कहानी पर विश्वास करते हैं. इन दिनों इस पर एक बारे फिर से बहस छिड़ गई है.
भविष्यवाणियों से भरी कहानी.. रहस्यमयी गुमशुदगी
असल में डेली स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक जॉन टिटर पहली बार एक ऑनलाइन फोरम पर दिखा जहां उसने कई भविष्यवाणियां कीं. उसने कहा कि आने वाले समय में दुनिया एक बड़े युद्ध की ओर बढ़ रही है और उसने लोगों को इससे बचने के उपाय भी बताए. इतना ही नहीं उसने अपनी 'टाइम मशीन' की तस्वीरें भी साझा कीं जो काफी हद तक फिल्म Back to the Future की मशहूर गाड़ी 'DeLorean' जैसी दिखती थी. लेकिन कुछ समय बाद 2001 में वह अचानक इंटरनेट से गायब हो गया.
कुछ भविष्यवाणियां हुईं सच?
टिटर ने कई चौंकाने वाली बातें कहीं. जिनमें से कुछ बाद में सच भी साबित हुईं. उसने कहा था कि 2003 में इराक पर हमला एक बड़े झूठ पर आधारित होगा और बाद में यह सामने आया कि इराक के पास सामूहिक विनाश के हथियार (WMDs) होने का दावा गलत था. उसने IBM 5100 कंप्यूटर के एक गुप्त फंक्शन के बारे में भी बताया था जिसे 2004 में IBM ने सच बताया. इसके अलावा उसने कोलंबिया स्पेस शटल आपदा जैसी घटनाओं की ओर भी इशारा किया था.
गलत भविष्यवाणियों पर उठे सवाल
हालांकि उसकी कई भविष्यवाणियां गलत भी साबित हुईं. उसने कहा था कि 2004 में अमेरिका में गृहयुद्ध छिड़ जाएगा और 2008 तक देश पांच भागों में बंट जाएगा जो सच नहीं हुआ. उसने यह भी दावा किया था कि मैड काउ डिजीज (Mad Cow Disease) पूरी दुनिया में फैल जाएगी और ओलंपिक्स रद्द कर दिए जाएंगे लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ.
सच्चाई या सिर्फ एक इंटरनेट धोखा?
बाद में, 2009 में एक निजी जांच में सामने आया कि यह पूरा किस्सा फ्लोरिडा के एक वकील लैरी हैबर और उनके कंप्यूटर वैज्ञानिक भाई जॉन रिक हैबर का बनाया हुआ हो सकता है. इन दोनों के पास यह कहानी गढ़ने के लिए जरूरी तकनीकी ज्ञान था और हैबर ने बाद में 'जॉन टिटर फाउंडेशन' नाम की एक कंपनी भी बनाई. इसके बावजूद कई लोग मानते हैं कि जॉन टिटर सच में भविष्य से आया था और उसकी चेतावनियों को नजरअंदाज करना हमारी सबसे बड़ी भूल हो सकती है.