Japan News: जापान में पिछले कुछ सालों से मुसलमानों की आबादी बढ़ी है. वहीं बढ़ती आबादी के कारण यहां के कई इलाकों में कब्रिस्तान बनवाने की मांग बढ़ी है, जिसको लेकर जापान के मूल निवासी विरोध कर रह हैं.
Trending Photos
Japan News: इस्लाम धर्म में किसी भी व्यक्ति के मरने के बाद उसे दफनाने की परंपरा है. भारत, पाकिस्तान, मलेशिया, इंडोनेशिया के साथी ही जापान में भी काफी मुसलमान रहते हैं. जापान में पिछले कुछ सालों से मुसलमानों की काफी आबादी बढ़ी है. ऐसे में वहां पर मुसलमानों के शवों को दफनाने के लिए जगह की कमी पड़ रही है.
जापान में बढ़ी मुस्लिम आबादी
'क्योडो न्यूज' के मुताबिक जापान में साल 2024 की शुरुआत तक मुसलमानों की जनसंख्या कुल 350,000 थी, जिनमें से अधिकतर काम के सिलसिले से यहां आए थे, जो अब शायद ही अपने घर वापस जाना चाहते हैं. मुसलमानों की आबादी बढ़ने से जापान में मस्जिदों की संख्या भी बढ़ गई है. यहां पर अब कुल 149 मस्जिद हैं. वहीं पूरे जापान में आबादी के मुकाबले मृतकों को दफनाने के लिए मात्र 10 ही प्लॉट खाली हैं.
कब्रिस्तान का हो रहा विरोध
जापान में दफनाने के लिए मुसलमानों की ओर से जमीन की मांग की गई है, हालांकि इसको लेकर मूल जापानी लोगों से उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा है. मियागी प्रांत के एक निवासी ने बीते दिनों गवर्नर योशीहीरो मुराई से कब्रिस्तान बनवाने के लिए एक प्लॉट देने की अपील की थी. उनका कहना था कि कब्रिस्तान की कमी उनके परिवार के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है. वहीं मियागी प्रांत में कब्रिस्तान की मांग के विरोध में अबतक 400 से अधिक शिकायत दर्ज हो चुकी हैं.
लोगों का मानना था कि यह स्वास्थ्य के लिए खतरा हो सकता है. कब्रिस्तान के प्रस्ताव का लंबे समय से विरोध कर रहे मेयर अबे तेत्सुया ने चुनाव जीतने के तुरंत बाद कहा,' यह शहर के लिए सिर्फ एक मुद्दा नहीं है. हमें राष्ट्रीय सरकार से दिशा-निर्देश प्राप्त करने की आवश्यकता है. यह अध्यादेशों और संवैधानिक समस्या का मामला है.'
मुसमानों के खिलाफ नफरत
जापान अपने कुछ इलाको में सार्वजनिक स्वच्छता के आधार पर दफनाने से प्रतिबंध लगाता है. वहीं बेपु मुस्लिम एसोशिएशन के प्रमुख मोहम्मद ताहिर ने 'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' को बताया कि मामले को लेकर अनगिनत गलत बातें की जा रही हैं. उन सभी को सही ठहराना कठिन है. उन्होंने एक यूट्यूबर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है, जो उनपर जापान को मुस्लिम बहुल्य देश बनाने की बात कहने का इल्जाम लगा रहा था. यूट्यूबर का कहना था कि इसके लिए कब्रिस्तान बनाना उनका पहला स्टेप है. उन्होंने कहा,' मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मुझे यह कदम उठाना पड़ रहा है.' खान ने कहा कि वह साल 2001 से जापान में रह रहे हैं और एक दशक से भी अधिक समय पहले जापानी नागरिक बने थे.
कब्रिस्तान बनाने के लिए राजी गवर्नर
मियागी के गवर्नर योशीहीरो मुराई ने 'क्योडो न्यूज' के साथ बातचीत में कहा कि जापान में कब्रिस्तान बनाए जाने पर रजामंदी जताई है. उन्होंने कहा कि वह अपने इलाके में कब्रिस्तान बनाने पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने जापान में कब्रिस्तान बनाए जाने की मांग का समर्थन करते हुए कहा,' मुझे लगता है कि जापानी सरकार को बहुसंस्कृति समाज के बारे में सोचना चाहिए. भले ही मेरे बारे में बेहद बुरी बातें कही जाएं, लेकिन हमें इसको लेकर कुछ जरूर करना होगा.'